क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजा
लंढौरा, संवाददाता। क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। कन्या हाईस्कूल को इंटर का दर्जा दिलाने का भी हर संभव प्रयास किया जा
क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। कन्या हाईस्कूल को इंटर का दर्जा दिलाने का भी हर संभव प्रयास किया जाएगा। बुधवार को लंढौरा नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. नसीम के आवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक उमेश कुमार ने यह बात कही। आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉ. नसीम ने विधायक उमेश कुमार को चांदी का मुकुट पहना कर स्वागत किया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने विधायक से वार्ता करते हुए कहा कि नगर में राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज की बहुत आवश्यकता है। जिसके लिए बोर्ड की ओर से प्रस्ताव पास कर शासन को भेजा जा चुका है। साथ ही कहा गया कि लंढौरा राजकीय कन्या हाईस्कूल को इंटर का दर्जा मिलना भी बेहद जरूरी है। इस पर विधायक उमेश ने कहा कि शासन से राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज बनाने से संबंधित स्वीकृति प्रदान कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। शीघ्र ही कन्या हाईस्कूल को इंटर का दर्जा दिलवाया जाएगा।
इस मौके पर ईओ हेमंत गुप्ता, हाजी सलीम, एडवोकेट अब्दुल शमी, सभासद अजीत, समद, मुज्जमिल, रब्बान, रिजवान खान, गय्यूर अली, नदीम खान,जाबिर अली, राकिब खान, एडवोकेट जहांगीर आलम, प्रधान सतीश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।