Mahagathbandhan meeting tomorrow on Bihar elections who will attend focus on two leaders बिहार चुनाव पर महागठबंधन की बैठक कल, कौन-कौन शामिल होंगे; दो नेताओं पर खास नजर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Mahagathbandhan meeting tomorrow on Bihar elections who will attend focus on two leaders

बिहार चुनाव पर महागठबंधन की बैठक कल, कौन-कौन शामिल होंगे; दो नेताओं पर खास नजर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर गुरुवार (17 अप्रैल) को पटना में होने वाली महागठबंधन बैठक में मुकेश सहनी और पशुपति पारस हिस्सा लेंगे या नहीं, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 16 April 2025 02:44 PM
share Share
Follow Us on
बिहार चुनाव पर महागठबंधन की बैठक कल, कौन-कौन शामिल होंगे; दो नेताओं पर खास नजर

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन की पहली औपचारिक बैठक गुरुवार को पटना में होगी। इसमें लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस समेत अन्य सहयोगी दलों के बीच सीट शेयरिंग की चर्चा होगी। इसके अलावा चुनाव प्रचार का स्वरूप एवं सीएम कैंडिडेट जैसे अन्य मुद्दों पर भी बात हो सकती है। महागठबंधन की इस बैठक में आरजेडी, कांग्रेस के अलावा तीनों वाम दल (सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई-माले) के शामिल होने की पूरी संभावना है। इसके अलावा दो अन्य पार्टियों के प्रमुख भी इस बैठक में हिस्सा ले सकते हैं। इसमें रालोजपा के अध्यक्ष पशुपति पारस और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी का नाम शामिल है। इन दोनों नेताओं पर विशेष नजर रहेगी।

पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में बिहार महागठबंधन में 6 दल शामिल थे। इसमें आरजेडी, कांग्रेस और तीनों लेफ्ट पार्टियों के अलावा वीआईपी ने भी विपक्षी गठबंधन में रहकर चुनाव लड़ा था। हालांकि, लोकसभा चुनाव के बाद कई मौकों पर वीआईपी ने आरजेडी और कांग्रेस को तेवर दिखाए। इससे उनके महागठबंधन छोड़ने की अटकलें लगाई जाने लगीं।

ये भी पढ़ें:राहुल और तेजस्वी का हाथ थामेंगे पारस? एनडीए छोड़ने के बाद RLJP का प्लान क्या है

हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बिहार अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने वीआईपी की एनडीए में वापसी के संकेत दिए। इससे चर्चा उठ गई कि मुकेश सहनी फिर से पाला बदल सकते हैं। हालांकि, बुधवार को सहनी ने खुद मीडिया से बातचीत में कहा कि वह महागठबंधन में बने हुए हैं। अब गुरुवार को होने वाली बैठक में वे शामिल होते हैं या नहीं, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

ये भी पढ़ें:BJP के साथ नहीं जाऊंगा, बोले मुकेश सहनी - महागठबंधन की बैठक में जाऊंगा

दूसरी ओर, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के मुखिया पशुपति पारस ने हाल ही में एनडीए छोड़ने की घोषणा की। इसके बाद उनके महागठबंधन में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि पारस 17 अप्रैल को पटना में होने वाली महागठबंधन की बैठक में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, मंगलवार को पारस ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि उन्हें इस बैठक का न्योता नहीं मिला है। फिर भी उन पर सभी निगाहें टिकी हुई हैं कि वे इस बैठक में हिस्सा लेते हैं या नहीं। अगर नहीं लेते हैं, तो उनका अगला कदम क्या होगा।

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव में आप सीएम फेस होंगे? राहुल गांधी से मिल कर निकले तेजस्वी क्या बोले

दिल्ली में मिले राहुल और तेजस्वी

पटना में होने वाली महागठबंधन की बैठक से पहले मंगलवार को नई दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई बैठक में करीब एक घंटे तक बिहार चुनाव पर मंत्रणा हुई। इस बैठक में किन मुद्दों पर बात हुई, इसका खुलासा नहीं किया गया। कांग्रेस की ओर से सिर्फ इतना बताया गया कि आने वाले दिनों में गठबंधन की कार्यशैली कैसी रहेगी, इस पर चर्चा की गई।