BJP big leaders including Samrat Jaiswal Nityanand reached CM Nitish Kumar house सम्राट, जायसवाल समेत BJP के बड़े नेता नीतीश के घर पहुंचे, पीएम के बिहार दौरे से पहले हलचल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़BJP big leaders including Samrat Jaiswal Nityanand reached CM Nitish Kumar house

सम्राट, जायसवाल समेत BJP के बड़े नेता नीतीश के घर पहुंचे, पीएम के बिहार दौरे से पहले हलचल

मुख्यमंत्री सह जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के आवास पर बुधवार को बीजेपी नेता सम्राट चौधरी, नित्यानंद राय, दिलीप जायसवाल समेत कई नेता पहुंचे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाWed, 16 April 2025 03:28 PM
share Share
Follow Us on
सम्राट, जायसवाल समेत BJP के बड़े नेता नीतीश के घर पहुंचे, पीएम के बिहार दौरे से पहले हलचल

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक पारा गर्माया हुआ है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बड़े नेता जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने बुधवार को उनके आवास पर पहुंचे। इनमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित अन्य नेता शामिल हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 अप्रैल को मधुबनी जिले में होने वाले कार्यक्रम को लेकर इस बैठक में चर्चा की गई। इसके अलावा एनडीए नेताओं ने आगामी बिहार चुनाव की रणनीति पर भी मंथन किया।

जानकारी के अनुसार पटना के एक, अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर गुरुवार को बीजेपी और जेडीयू की अहम बैठक हुई। बीजेपी के कई नेताओं के एक साथ सीएम हाउस पहुंचने पर सियासी गलियारे में चर्चा तेज हो गई। इस बैठक के कई मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के आगामी दौरे, बिहार चुनाव और एनडीए की प्रचार की रणनीति जैसे मुद्दों पर बीजेपी नेताओं ने नीतीश के साथ मंथन किया।

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव में नीतीश vs तेजस्वी तय नहीं, एनडीए और महागठबंधन में कहां फंसा पेच

पीएम मोदी का 24 को बिहार दौरा, नीतीश भी साथ रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी जिले के झंझारपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। पीएम मोदी मधुबनी से बिहार को विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे। आगामी चुनाव से पहले मिथिलांचल को साधने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें दरभंगा, सुपौल, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर समेत आसपास के अन्य जिलों से बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:CM फेस पर कोई कन्फ्यूजन नहीं, नीतीश ही अगले मुख्यमंत्री होंगे; बोले बेटे निशांत
ये भी पढ़ें:नीतीश के नेतृत्व में ही NDA लड़ेगा चुनाव; सैनी के बयान पर BJP को देनी पड़ी सफाई

नीतीश के नाम पर हुई कंफ्यूजन, बीजेपी नेताओं ने दूर की

आगामी बिहार चुनाव में एनडीए का चेहरा कौन होगा, इस पर हाल ही में कंफ्यूजन पैदा हो गई। दरअसल, हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने एक कार्यक्रम में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनाने का दावा कर दिया। इसके बाद नीतीश कुमार के नाम पर सवाल उठने लगे। हालांकि, सम्राट चौधरी से लेकर दिलीप जायसवाल समेत अन्य नेताओं ने संशय दूर किया। सभी ने स्पष्ट किया कि आगामी चुनाव में एनडीए के सभी दल नीतीश के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेंगे।