Pilibhit Gorakhpur Express Train Short Termination and Origination Announced Due to Operational Changes गोरखपुर एक्सप्रेस दो मई तक लखनऊ तक ही जाएगी, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPilibhit Gorakhpur Express Train Short Termination and Origination Announced Due to Operational Changes

गोरखपुर एक्सप्रेस दो मई तक लखनऊ तक ही जाएगी

Pilibhit News - जिले की पीलीभीत गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन का शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ऑरिजेनेशन किया गया है। यह ट्रेन गोमती नगर जाएगी और वहीं से वापसी करेगी। नए दिशा निर्देशों के तहत, ट्रेन 15 अप्रैल से 2 मई 2025 तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 15 April 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर एक्सप्रेस दो मई तक लखनऊ तक ही जाएगी

पारिचालिक कार्यों के चलते जिले की अतिविशिष्ट ट्रेनों में शामिल हुई पीलीभीत गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन का शार्ट टर्मिनेशन व शार्ट ऑरिजेनेशन जारी किया गया है। यह ट्रेन अग्रिम आदेशों तक गोमतीनगर जाएगी और वहीं से वापसी करेगी। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के जनसंपर्क विभाग से जारी निर्देशों के क्रम में कई ट्रेनों के लिए आगामी नए दिशा निर्देश जारी किए गए है। ताकि सार्वजनिक सूचना के आधार पर आगामी दिनों में यात्रियों को असुविधा न होने पाए। इसी क्रम में पीलीभीत से गोरखुपर के बीच संचालित होने वाली पीलीभीत गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन 15 अप्रेल से दो मई 2025 तक 15010 पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर गोमती नगर में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गोमती नगर से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी। वहीं गोरखपुर से 16 अप्रैल से तीन मई 2025 तक चलने वाली 15009 गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर गोमती नगर से चलाई जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से गोमती नगर के मध्य निरस्त रहेगी। नए दिशा निर्देशों को जनहित में जारी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।