लड़की से छेड़खानी करते अधेड़ धराया
गौड़ाबौराम के जमालपुर थाना क्षेत्र में नरकटिया पुल पर एक नाबालिग लड़की से छेड़खानी के आरोप में ग्रामीणों ने नारायण यादव को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। वहीं, तारडीह में पुलिस ने संजय दास के घर में...

गौड़ाबौराम। जमालपुर थाना क्षेत्र के नरकटिया पुल पर एक नबालिग लड़की से छेड़खानी के आरोप में ग्रामीणों ने अधेड़ को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पकड़ा गया अधेड़ नारायण यादव नरकटिया गांव का है। ग्रामीणों के अनुसार उसने कुछ दिन पूर्व राह चलते एक अन्य किशोरी की मांग में जबरन सिंदूर रगड़ दिया था। जमालपुर थाने के सिरस्तिा प्रभारी दारोगा अमित रंजन ने बताया कि नारायण यादव को पुलिस हिरासत में जेल भेज दिया है। शराब के साथ धराया
तारडीह। सकतपुर थाना क्षेत्र के कैथवार गांव में सोमवार को सकतपुर थाने की पुलिस ने संजय दास के घर में छापेमारी कर 26 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद करने के साथ शराब तस्कर संजय दास को मौके पर धर दबोचा। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर संजय दास को सोमवार को जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।