Train Driver Saves Woman from Suicide Attempt in Rajaganj ट्रेन के आगे खड़ी हो गई महिला, ड्राइवर ने लगाए इमरजेंसी ब्रेक, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTrain Driver Saves Woman from Suicide Attempt in Rajaganj

ट्रेन के आगे खड़ी हो गई महिला, ड्राइवर ने लगाए इमरजेंसी ब्रेक

Lakhimpur-khiri News - सोमवार को रजागंज में एक 32 वर्षीय महिला आत्महत्या करने के इरादे से ट्रेन के सामने खड़ी हो गई। ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर उसकी जान बचाई। महिला बेहोश हो गई और मौके पर भीड़ जमा हो गई। यह घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 15 April 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेन के आगे खड़ी हो गई महिला, ड्राइवर ने लगाए इमरजेंसी ब्रेक

रजागंज। सोमवार को एक महिला जान देने के इरादे से पैसेंजर ट्रेन के सामने खड़ी हो गई। पर महिला को सामने देखकर ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। चालक की सूझबूझ से महिला की जान बच गई। इसके बाद भी दहशत के मारे महिला बेहोश हो गई। ट्रेन रुकते ही मौके पर तमाम भीड़ जमा हो गई। मामला सोमवार दोपहर रजागंज और भल्लिया बुजुर्ग रेलवे स्टेशन के बीच का बताया जा रहा है। थाना हैदराबाद के केशवापुर की एक 32 वर्षीय महिला सोमवार को परिजनों से किसी बात पर नाराज हो गई और दोपहर 12.30 बजे डालीगंज से मैलानी की तरफ जाने वाली पेसेंजर 55084 सवारी गाड़ी के सामने भल्लिया बुजुर्ग हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक पर वह आत्महत्या करने के लिए खड़ी हो गई। ट्रेन रजागंज स्टेशन से चल ही पाई थी कि ट्रेन चालक ने ट्रैक पर महिला को खड़ा देखा तो ट्रेन रोक दी। ट्रेन देख पटरी पर खड़ी महिला अचेत होकर गिर गई। जिसे ट्रेन चालक ने उसे पटरी से हटाया। तब ट्रेन आगे गई। ट्रेन रुकते ही वहां भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि इस महिला का नाम बबली है और यह केशवापुर में अपने मायके में रह कर गुजर बसर कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।