विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर दिया तीन तलाक
Amroha News - बछरायूं। विवाहिता को ससुराल में दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया गया। पति ने तीन तलाक दे दिया। क्षेत्र के गांव कुआं खेड़ा निवासी सलीम पुत्र बाबू का

विवाहिता को ससुराल में दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया गया। पति ने तीन तलाक दे दिया। क्षेत्र के गांव कुआं खेड़ा निवासी सलीम पुत्र बाबू का निकाह मुरादाबाद के असालत नगर बघा निवासी शाइन पुत्री लईक के साथ नवंबर 2024 में हुआ था। शाइन का आरोप है कि आए दिन उसके साथ सलीम के परिजन मारपीट कर दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं। ऐसे में वह अपने मायके रह रही थी। बीती पांच अप्रैल को उसके ननिया ससुर ने उसे कुआं खेड़ा अपने घर बुलाया। वहां उसके साथ मारपीट की गई। पति ने तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने पुलिस स्तर पर शिकायत दर्ज कराई। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने आरोपी ससुर बाबू, सास रुखसाना, फुफेरे देवर ताहिर, चचिया ससुर कलुआ, चचिया सास सलमा व सनोवर, सानीव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।