Ambedkar Jayanti Celebrated with Statue Unveiling in Kuama Village कुअमा में अंबेडकर प्रतिमा का हुआ अनावरण, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsAmbedkar Jayanti Celebrated with Statue Unveiling in Kuama Village

कुअमा में अंबेडकर प्रतिमा का हुआ अनावरण

कुआमा पंचायत की मुखिया डॉक्टर रिंकी महतो और उनके पति डॉक्टर अवधेश कुमार ने अंबेडकर जयंती पर गांव में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा निजी कोष से स्थापित...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 15 April 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
कुअमा में अंबेडकर प्रतिमा का हुआ अनावरण

पिपराही। प्रखंड के कुअमा पंचायत की मुखिया डॉक्टर रिंकी महतो तथा उनके पति डॉक्टर अवधेश कुमार द्वारा अंबेडकर जयंती के अवसर पर कुअमा गांव में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया।वहीं समारोह पूर्वक जयंती मनाई गई।मुखिया डॉक्टर रिंकी महतो ने कहा कि निजी कोष से अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई है। मुखिया ने कहा कि बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है।वहीं उनके बताये रास्ते पर चलकर समाज तथा राष्ट्र का विकास किया जा सकता है। डाॅक्टर श्री कुमार ने भीमराव अंबेडकर को कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार, और दूरदर्शी बताते हुए कहा कि वे दलितों के उत्थान के लिए कई प्रयास किए। उन्होंने समानता, स्वतंत्रता, और बंधुत्व जैसे लोकतांत्रिक मूल्यों की वकालत की। कार्यक्रम में अधिवक्ता मुकेश कुमार, अंबेडकर विचार मंच के पंकज जाटव, छोटन राम, हरिशंकर राम, कमलेश राम सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।