Pesticide Poisoning Mother and Two Children Hospitalized in Darbhanga कीटनाशक खाने से महिला व दो बच्चों की बिगड़ी तबीयत, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPesticide Poisoning Mother and Two Children Hospitalized in Darbhanga

कीटनाशक खाने से महिला व दो बच्चों की बिगड़ी तबीयत

दरभंगा के माधोपुर गांव में एक महिला और उसके दो बच्चों की तबीयत कीटनाशक खाने से बिगड़ गई। उन्हें डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया। महिला का इलाज मेडिसिन सीसीडब्ल्यू में और बच्चों का शिशु...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 15 April 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
कीटनाशक खाने से महिला व दो बच्चों की बिगड़ी तबीयत

दरभंगा। बहेड़ा थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में कीटनाशक खाने से महिला और उसके दो बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में पहुंचाया गया। महिला का इलाज मेडिसिन सीसीडब्ल्यू में चल रहा है। दोनों बच्चों को शिशु रोग विभाग में भर्ती कराया गया है। महिला सरोज यादव की पत्नी संध्या देवी(25) बताई जाती है। बच्चों की पहचान प्रीति (04) और गोलू (01) के रूप में की गई है। संध्या देवी के पति सरोज यादव ने बताया कि वह ई रक्शिा चलाता है। उसे घर से फोन आया कि दुधमुंहे बच्चे ने खाने में कीटनाशक मिला दिया था। इसकी जानकारी नहीं रहने पर खाना खाने से संध्या देवी और दो बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है। वे बार- बार उल्टियां कर रहे हैं। घर पहुंचने के बाद तीनों को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया।

उनका इलाज चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।