Violence Erupts During Cricket Match Players Injured and Threats Made क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ मारपीट, तमंचे से धमकाया, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsViolence Erupts During Cricket Match Players Injured and Threats Made

क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ मारपीट, तमंचे से धमकाया

Amroha News - बछरायूं। कस्बे में क्रिकेट खेलने आई नौगावां सादात की क्रिकेट टीम के साथ जमकर मारपीट की गई। कई खिलाड़ी चोटिल हो गए। कुछ लोगों पर तमंचा दिखाकर धमकाने का

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 15 April 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ मारपीट, तमंचे से धमकाया

कस्बे में क्रिकेट खेलने आई नौगावां सादात की क्रिकेट टीम के साथ जमकर मारपीट की गई। कई खिलाड़ी चोटिल हो गए। कुछ लोगों पर तमंचा दिखाकर धमकाने का भी आरोप है। मामले में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। बीती 11 अप्रैल को कस्बे के आफाक अहमद क्रिकेट मैदान पर बछरायूं व शान क्लब क्रिकेट क्लब बांसखेड़ी की टीमों के बीच 20-20 मैच खेला गया था। आरोप है कि इस दौरान स्थानीय टीम के खिलाड़ी साहिल ने नौगावां सादात टीम के खिलाड़ियों के साथ अभद्र व्यवहार किया। विरोध जताने पर गाली गलौज व मारपीट की। मारपीट में नौगावां सादात की टीम के खिलाड़ी चोटिल हो गए। वहीं बछरायूं की टीम के खिलाड़ियों ने फोन कर स्थानीय अन्य युवकों को भी मौके पर बुला लिया। आरोप है कि यहां पहुंचे आतिफ ने खिलाड़ियों पर तमंचा तान दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। मारपीट कर रहे युवक जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।