Celebrating Dr Ambedkar s Birth Anniversary BSP Organizes Event in Mau बसपा ने डॉ. आंबेडकर के कृत्यों के किया नमन, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsCelebrating Dr Ambedkar s Birth Anniversary BSP Organizes Event in Mau

बसपा ने डॉ. आंबेडकर के कृत्यों के किया नमन

Mau News - मऊ में बहुजन समाज पार्टी द्वारा डा. आंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि हरिश्चन्द्र गौतम ने बाबा साहेब के योगदान की सराहना की। पूर्व राज्यसभा सांसद सालिम अंसारी ने कहा कि बाबा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 15 April 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
बसपा ने डॉ. आंबेडकर के कृत्यों के किया नमन

मऊ। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में नगर पालिका कम्युनिटी हाल में डा. आंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान उनके कृत्यों को नमन किया गया। मुख्य अतिथि हरिश्चन्द्र गौतम ने कहा कि बाबा साहेब की देन है कि हम बहुजन समाज के लोगों को पढ़ने लिखने और समाज में लोगों के साथ जीने का अधिकार मिला। अध्यक्षता करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद सालिम अंसारी ने कहा कि बाबा साहेब ने भारत का संविधान बनाकर सर्व समाज को अधिकार देने का काम किया। इस कार्यक्रम में राजीव कुमार राजू, जयभीम कुमार, जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष राज विजय, चन्दन राना, बाबूलाल, भोला प्रसाद, मदन प्रसाद, अमरनाथ चौहान, उदयभान भारती, जयराम चौहान, हेमन्त मौर्या, फैज आलम सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।