Construction of Bhakt Pratikshalaya Begins for Chhoti Kashi Corridor छोटी काशी कॉरिडोर: प्रतीक्षालय निर्माण के लिए शुरू हुआ काम, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsConstruction of Bhakt Pratikshalaya Begins for Chhoti Kashi Corridor

छोटी काशी कॉरिडोर: प्रतीक्षालय निर्माण के लिए शुरू हुआ काम

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में छोटी काशी कॉरिडोर के लिए भक्त प्रतीक्षालय का निर्माण सोमवार को शुरू हुआ। पौराणिक शिव मंदिर क्षेत्र में तीर्थ कुण्ड के पास नींव खोदी गई। इस प्रतीक्षालय के साथ ही दुकानों और घाट पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 15 April 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
छोटी काशी कॉरिडोर: प्रतीक्षालय निर्माण के लिए शुरू हुआ काम

गोला गोकर्णनाथ। छोटी काशी कॉरिडोर निर्माण को लेकर सोमवार को भक्त प्रतीक्षालय के लिए नींव खोदी गई। इसके लिए काम तेज हो गया है। पौराणिक शिव मंदिर क्षेत्र में तीर्थ कुण्ड के दक्षिण समतलीकरण कर भक्त प्रतीक्षालय बनाना शुरू किया जाएगा। इसके लिए सोमवार को नींव खोदी गई। इस प्रतीक्षालय का लोग इंतजार कर रहे थे। यह भक्त प्रतीक्षालय महादेवा धर्मशाला के स्थान पर बनाया जाएगा। इसके साथ ही मालियों और प्रसाद बेंचने वालों के लिए भी अलग अलग दुकानों की व्यवस्था कराई जाएगी। पुरोहितों के लिए घाट पर सुन्दर स्थान बनाए जाने हैं। तीर्थ में सुन्दर लाइटिंग के साथ ही म्यूजिक सिस्टम लगाया जाएगा जिससे भक्ति गीतों और भजनों से माहौल भक्तिमय होता रहेगा। कॉरिडोर परिसर में प्रवेश करते ही भजनों और गीतों से परिसर का माहौल गुंजायमान होगा। रंग बिरंगी लाइटों से पूरा परिसर जगमग होगा। वैसे तो छोटीकाशी कॉरिडोर निर्माण का काम रोका गया था। निर्माण कार्य में खामियों की शिकायत मिली थी। तब से तीर्थ कुण्ड की सीढ़ियों पर पत्थर लगाए जाने का अभी भी रुका है। यह काम जांच को भेजे गए नमूने की रिपोर्ट आने के बाद ही शुरू कराया जाएगा। इतना होने के बाद अब कार्यदाई संस्था के सामने समय से निर्माण कार्य पूरा कराने की चुनौती भी ख़डी होगी। मार्च 2026 तक कॉरिडोर निर्माण का काम पूरा किया जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।