अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित
किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर विभिन्न जगहों पर कार्यक्रमअग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर विभिन्न जगहों पर कार्यक्रमअग्निशमन

किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अग्निशमन सेवा सप्ताह 14 से 20 अप्रैल 2025 तक पूरे देश में मनाया जा रहा है। यह सप्ताह मुख्य रूप से 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई डॉक में लगी भीषण आग में शहीद हुए 66 अग्निशमन कर्मियों की स्मृति में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य अग्नि सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता फैलाना और आमजन को आग से बचाव के उपायों की जानकारी देना है। इस क्रम में सोमवार को अनुमंडल अग्निशामालय में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अनुमंडल अग्निशामालय परिसर में जिला अग्निशमन पदाधिकारी की उपस्थिति में स्मृति परेड का आयोजन किया गया। इस परेड में सभी अग्निशमन कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुम्बई डॉक हादसे में शहीद हुए अग्निशमन जवानों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। टॅट अस्पताल, माता गुजरी विश्वविद्यालय परिसर में अग्निशमन विभाग द्वारा मॉक ड्रिल आयोजित की गई, जिसमें का अभ्यास कराया गया और आपात स्थिति में बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी कर्मियों, पदाधिकारियों एवं आमजनों को पम्पलेट एवं पिन फ्लैग वितरित किए गए ताकि वे अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक बन सकें। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी विशाल राज सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी को पिन फ्लैग लगाकर अग्निशमन सेवा सप्ताह में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया गया। यह सप्ताह संपूर्ण जिले में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, कार्यालयों, अस्पतालों एवं सार्वजनिक स्थलों पर मॉक ड्रिल, जागरूकता रैली, पोस्टर/बैनर प्रदर्शन एवं पर्चे वितरण के माध्यम से मनाया जाएगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।