बेनीपुर क्षेत्र में जगह-जगह मनाई गई आंबेडकर की जयंती
बेनीपुर में सोमवार को भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। विभिन्न स्थानों पर तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। राजद और कांग्रेस के नेताओं ने कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और बाबा...

बेनीपुर। प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सोमवार को भारत रत्न व संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई है तथा उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। राजद की ओर से महादई, त्रिमुहानी, मकरमपुर, पौड़ी, रमोली, पोहद्दी, सज्जनपुरा आदि जगहों पर आयोजन अंबेडकर जयंती में राजद के वरिष्ठ नेता कमलराम विनोद झा कमल सेठ शामिल हुए तथा बाबा साहब के जीवनी पर प्रकाश डाला। उनके बताए मार्ग पर चलने का शपथ दिलाया। राजद प्रखंड अध्यक्ष नीलांबर यादव, नगर अध्यक्ष ग्यासूद्दीन तनवीर सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। कांग्रेस की ओर से मझौड़ा में आयोजित बाबा साहब की जयंती में वरिष्ठ नेता मिथिलेश चौधरी शामिल हुए। उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कहा बाबा साहब के बताएं मार्ग पर चलकर आगे बढ़ना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।