बंद घर से चोरी के मामले में एक पर रिपोर्ट
Badaun News - गांव बागरपुर में एक बंद घर से 18 हजार रुपये चोरी करने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। यादराम शर्मा ने बताया कि उनके बेटे की रात में चोरी की गई। चोर ने पड़ोस के घर में भी चोरी का प्रयास किया...

क्षेत्र के गांव बागरपुर में बंद घर से 18 हजार रुपये चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव के रहने वाले यादराम शर्मा ने तीन अप्रैल को थाने में शिकायत करते हुए बताया था कि उनके गांव में आमने-सामने दो घर हैं। एक में वह स्वयं परिवार के साथ रहते हैं, जबकि दूसरे घर में उनका बेटा रात में सोता था। एक रात उनका बेटा परिवार के साथ सोया हुआ था। उसी रात बंद पड़े घर में चोर दाखिल हुए और वहां से 18 हजार रुपये चोरी कर ले गए। उसी रात चोर ने पड़ोस के एक घर में भी चोरी का प्रयास किया, मगर सफल नहीं हो सका।जांच के दौरान सुनील निवासी ग्राम बागरपुर का नाम सामने आया। पुलिस ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।