Satuani Festival Celebrated with Devotion in Sahdeai and Desari Blocks सहदेई में श्रद्धा से मनाया गया सतुआनी का त्योहार, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsSatuani Festival Celebrated with Devotion in Sahdeai and Desari Blocks

सहदेई में श्रद्धा से मनाया गया सतुआनी का त्योहार

सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र सहदेई और देसरी प्रखंड क्षेत्र में लोगों ने सोमवार को सतुआनी का त्योहार श्रद्धा के साथ मनाया। सहदेई और देसरी प्रखंड क्षेत्र में लोगों ने सोमवार को सतुआनी का त्योहार श्रद्धा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 15 April 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
सहदेई में श्रद्धा से मनाया गया सतुआनी का त्योहार

सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र सहदेई और देसरी प्रखंड क्षेत्र में लोगों ने सोमवार को सतुआनी का त्योहार श्रद्धा के साथ मनाया। प्रखंड क्षेत्र के शेखोपुर, मजरोही, सलहा, तोई, विक्रमपुर, बाजितपुर, चकजमाल, डुमरी, नयागांव, उफरौल, गाजीपुर, जफराबाद, धर्मपुर, कुड़वा, भिखनपुरा समेत अन्य जगहों के लोगों ने गंगा नदी में स्नान करने के बाद मिट्टी के बर्तन में पानी चना एवं जौ से तैयार सत्तू, आम की चटनी व आम का टिकोला और गुड़ अपने भगवान को भोग लगाकर सपरिवार उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण कर सतुआनी का त्योहार मनाया। सतुआनी के पश्चात रात में बेसन से निर्मित कढ़ी-बढ़ी एवं चावल का भोग लगा परिवार के सभी सदस्य प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। इसके साथ ही खरमास संपन्न हो गया और सभी प्रकार के मांगलिक कार्य शुरु हो गए है। सतुआनी के रात में बने भोजन को अगले दिन सुबह बासी प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगे। मंगलवार को जुड़ शितल का त्योहार मनाया जाएगा। आचार्य किशुन झा ने बताया कि मंगलवार को चुल्हा नहीं जलाया जाएगा। घर की बुजुर्ग महिला अपने परिवार के सभी सदस्यों के सिर पर शीतल (बासी) जल छिड़क कर वर्ष भर शीतल रहने की कामना करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।