अब हड्डी विभाग के निश्चेतक होंगे डॉ. अनिल व कमलेश
भागलपुर के मायागंज अस्पताल में प्रमिला देवी के ऑपरेशन का मार्ग प्रशस्त हो गया है। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कन्हैया लाल की यूनिट के एनेस्थेटिक, डॉ. जितेंद्र प्रसाद सिंह को स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग...

भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में भर्ती प्रमिला देवी के ऑपरेशन का मार्ग सोमवार को प्रशस्त हो गया। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कन्हैया लाल की यूनिट के एनेस्थेटिक (बेहोशी के डॉक्टर) रहे डॉ. जितेंद्र प्रसाद सिंह अब स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में होने वाले सिजेरियन से लेकर अन्य प्रकार की सर्जरी में बतौर एनेस्थेटिक सहयोग देंगे। वहीं अब हड्डी रोग विभाग में बतौर एनेस्थेटिक डॉ. कमलेश व डॉ. अनिल कुमार सिंह की तैनाती कर दी गई है। एनेस्थीसिया विभाग के अध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार सिंह ने बताया कि न केवल डॉ. जितेंद्र सिंह की ड्यूटी बदल दी गई है, बल्कि हड्डी विभाग के लिए दो निश्चेतक की तैनाती की गई है। साथ ही इसकी रिपोर्ट मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा को दे दिया गया है। वहीं इस बाबत अस्पताल अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने कहा कि बुधवार को हर हाल में महिला मरीज प्रमिला देवी की सर्जरी करा दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।