Tribal Women s Upliftment Issues with Patta Kutiya Industry in Hill Area लाखों की लागत से आदिवासी इलाके में बना भवन फांक रहा धूल, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsTribal Women s Upliftment Issues with Patta Kutiya Industry in Hill Area

लाखों की लागत से आदिवासी इलाके में बना भवन फांक रहा धूल

लाखों की लागत से आदिवासी इलाके में बना भवन फांक रहा धूल

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 15 April 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
लाखों की लागत से आदिवासी इलाके में बना भवन फांक रहा धूल

चानन, निज संवाददाता। आदिवासी महिलाओं के उत्थान को लेकर विोष केन्द्रीय सहायता योजना मद से पहाड़ी इलाके में करीब 16 लाख की लागत से पत्तल कुटीर उद्योग को लेकर वर्क शेड के साथ ही कमरा का निर्माण कराया गया है। लेकिन कुटीर उद्योग के लिए माीन नहीं लगाए जाने से लाखों का भवन यूं ही धूल फांक रहा है। कुंदर पंचायत के गोबरदाहा एवं जगुआजोर में बने वर्क शेड व भवन बना हुआ है। गोबरदाहा कोड़ासी के कजरू कोड़ा, कृष्णदेव कोड़ा, सकुना देवी, सुनीता देवी, सविया देवी, अनिता हेम्ब्रम, शीला देवी, मनीसा देवी, देना देवी, शमरी देवी आदि ने बताया कि संवेदक द्वारा वर्क शेड के साथ कमरा, शौचालय एवं पानी टंकी लगा दिया गया, लेकिन डीप बोरिंग नहीं किया गया। अधिकारी को इसकी भनक नहीं लगे, इसलिए जहां बोरिंग किया गया, वहां दिवाल देकर ढ़क दिया गया है। गोबरदाहा कोड़ासी के अलावा जगुआजोर, कछुआ में भी वर्क शेड, कमरा, शौचालय बनाया गया, लेकिन कहीं भी कायदे से डीप बोरिंग नहीं किया गया। वर्क शेड में कुटीर उद्योग के लिए मशीन बैठाने से लोगों को रोजगार मिल सकता था। लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका। बीडीओ प्रिया कुमारी ने कहा कि गोबरदाहा कोड़ासी में बने वर्क शेड में किया जरूरी सामान उपलब्ध रहना चाहिए, इसकी जानकारी उपलब्ध कराने के बाद कुछ कहा जा सकता है। वहीं पंचायत मुखिया मुखिया प्रभा देवी ने कहा कि वर्क शेड में पत्तल उद्योग को लेकर वरीय अधिकारी से बात करूंगी। आदिवासी समाज के लोगों को रोजगार मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।