प्राथमिक विद्यालय में मनाया गया वार्षिकोत्सव
Kushinagar News - जगदीशपुर के कप्तानगंज क्षेत्र के सोहरौना प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। विधायक विनय प्रकाश गौड़ ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और कहा कि शिक्षा जीवन को पूरा...

जगदीशपुर। कप्तानगंज क्षेत्र के ग्राम सभा सोहरौना के प्रथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि रामकोला के विधायक विनय प्रकाश गौड़ रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षा वह चाबी है, जिससे कामयाबी के सभी ताले खुल जाते हैं। शिक्षा बिना जीवन अधूरा है। इसलिए अपने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा देने का प्रयास करें। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज रीता गुप्ता, एआरपी विनोद ओझा, रामाश्रय दुबे, राजेश्वर, हरिकृष्ण पाण्डेय, स्वाती तिवारी, ज्योति सिंह, पूजा मिश्रा, अंजली, नंदन द्विवेदी, संजय प्रकाश, ग्राम प्रधान सर्वेश सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।