Grand Kalash Yatra for Pran Pratishtha Ceremony at Newly Constructed Temple in Bidupur नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्रा, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsGrand Kalash Yatra for Pran Pratishtha Ceremony at Newly Constructed Temple in Bidupur

नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्रा

बिदुपुर। संवाद सूत्र 251 श्रद्धालू महिलाएं ने की जलभरी,मंदिर प्राण प्रतिष्ठा251 श्रद्धालू महिलाएं ने की जलभरी,मंदिर प्राण प्रतिष्ठा251 श्रद्धालू महिलाएं ने की जलभरी,मंदिर प्राण प्रतिष्ठा251 श्रद्धालू...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 15 April 2025 03:26 AM
share Share
Follow Us on
नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्रा

बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर के राघोपुर चतुरंग में नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित अष्टयाम यज्ञ के लिए भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ 251 श्रद्धालुओं ने स्थानीय चेचर घाट से जलभरी की l सबसे पहले विधि विधान से गंगा पूजन किया गया तत्पश्चात कलश में जल भरा गया। यज्ञ के आयोजक अमरेंद्र गिरी ने बताया कि रविवार को यज्ञ के लिए सत्यनारायण पूजन और कुल देवी, कुल देवता का पूजन किया गया। वहीं सोमवार को कलश यात्रा के बाद सर्वतोभद्र मंडल सहित अन्य वेदी का निर्माण किया जा रहा है l मंगलवार को मूर्ति का नगर भ्रमण के बाद मूर्ति का जलाधिवास, फलाधिवास, फुलाधिवास,अन्नाधिवास आदि कराया जाएगा l बुधवार को मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के बाद यज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा। गुरुवार को यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद भंडारा का आयोजन है तथा रात्रि में बसंत ठाकुर व्यास के द्वारा राम विवाह प्रसंग की संगीतमय झांकी प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी कर्म कांड आचार्य नितेश झा के नेतृत्व में पंडितों की टोली द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न किया जाएगा। यज्ञ के आयोजन में वंशीधर गिरी, सत्येंद्र गिरी, धीरेन्द्र गिरी, राजेश गिरी, रूपेश गिरी, ई. अभिषेक गिरी, ई. अभिजीत गिरी आदि काफी सक्रिय रहें l बिदुपुर-01- नवनिर्मित मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए जलभरी के लिए जाती महिलाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।