प्राण प्रतिष्ठा व राम कथा कार्यक्रम को बैठक संपन्न
रानीपतरा, संवाद सूत्र। पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रजीगंज पंचायत स्थित रजीगंज गांव में आगामी 28 मई से 7 जून तक आयोजित होने वाले मां दुर्गा देवी प्राण

रानीपतरा, संवाद सूत्र। पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रजीगंज पंचायत स्थित रजीगंज गांव में 28 मई से 7 जून तक आयोजित होने वाले मां दुर्गा देवी प्राण प्रतिष्ठा व श्रीराम कथा को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें मुख्य रूप से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था व सुविधाओं से संबंधित कई निर्णय लिए गए। वहीं इस कार्यक्रम में अत्यधिक भीड़ जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है जिसके लिए सभी विभागों से संबंधित अलग-अलग 11 सदस्यीय टीम भी बनाए जाएंगे। दुर्गा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राहुल कुमार मोनू ने बताया कि मंदिर में मां दुर्गा देवी के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 28 मई से 7 जून तक निर्धारित किया गया है,जिसमें श्री राम कथा का भी आयोजन किया जाएगा। श्रीराम कथा का आयोजन 28 मई से 5 जून तक प्रतिदिन संध्या 5 बजे से शुरू होगी और रात्रि के 10 बजे तक चलेगी। नौ दिवसीय संगीतमय सरस राम कथा के लिए वृंदावनधाम से रश्मि मिश्राजी व उनकी टीम शिरकत करेंगे। प्राण प्रतिष्ठा वाराणसी उत्तर प्रदेश के विद्वान आचार्य डॉ. नरेंद्र त्रिपाठी जी व उनके टीम के सानिध्य में किया जाएगा। वहीं यज्ञाधीश के रूप में तिवारी बाबा जी महाराज द्वारा सभी यज्ञ को संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 28 मई को कलश यात्रा, 4 जून को प्रतिमा का नगर भ्रमण, 5 जून को मां दुर्गा देवी के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा तथा दोपहर 2 बजे से भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा। 6 जून को अष्टयाम संकीर्तन शुरू होगा तथा 7 जून को संध्या 4 बजे इसका समापन है। इस दौरान मेला भी लगाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।