Jaat Box Office Day 5: सनी देओल की फिल्म की दहाड़ सोमवार को हुई कम, कमाए सिर्फ इतने करोड़
- सनी देओल स्टारर फिल्म जाट बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। रविवार तक फिल्म को अच्छा रिस्पोंस मिल रहा था। लेकिन सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई है। उम्मीद है आने वाले दिनों फिल्म और अच्छा परफॉर्म करेगी।

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपने कमबैक के बाद से कमाल कर रहे हैं। पहले उनकी फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया और अब जाट को भी ऑडियंस से अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। हाल में रिलीज हुई फिल्म जाट में सनी देओल अपने दमदार किरदार में नजर आए हैं। फिल्म में उन्हें टक्कर देने का काम राणातुंगा बने रणदीप हुड्डा ने जबरदस्त किया है। फिल्म को वीकेंड पर जबरदस्त फायदा हुआ था। लेकिन सोमवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई। फिल्म ने अपने पांचवे दिन 7.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।
Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने अपनी रिलीज के दिन 9.5 करोड़, दूसरे दिन 7, तीसरे दिन 9.75 करोड़ , चौथे दिन 14 करोड़ और पांचवे दिन 7.50 करोड़ की कमाई की है। अभी तक फिल्म कुल 47.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। आज की कमाई के बाद 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार होने की उम्मीद है।
10 अप्रैल को रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म जाट को हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। जाट की दहाड़ देखने लोग थिएटर तक जा रहे हैं। फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के बीच की जंग ऑडियंस को पसंद आ रही है। लीड एक्टर्स के आलावा फिल्म में सैयामी खेर, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा और जगपति बाबू जैसे एक्टर्स हैं। फिल्म को गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है। आगे आने वाले दिनों में फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।