आज शहर में चार घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
अररिया जिले में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल द्वारा 11 केवी फीडर के रखरखाव के कारण मंगलवार को सुबह 08 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि कई फीडरों में...

अररिया,वरीय संवाददाता अररिया जिले में विद्युत आपूर्ति को सुरक्षित और निर्बाध रूप में बहाल रखने के लिए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अररिया अंतर्गत 11 केवी फीडर के रखरखाव के क्रम में मंगलवार की सुबह 08 बजे से दोपहर 12 बजे तक मेंटेनेंस कार्य के कारण शहर में विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। यह जानकारी कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने दी। बताया कि अररिया टाउन विद्युत शक्ति उपकेंद्र के टाउन फीडर में तस्लीमुद्दीन रोड से ककोड़वा चौक तक, बोची विद्युत शक्ति उपकेंद्र के ताराबाडी फीडर के माथनाजा, शरणपुर और सोनपुर ब्रांच लाइन तथा साहसमल फीडर के भगपुरैनी, पुरैनी और खाड़ी टोला ब्रांच लाइन, कुशियारगांव विद्युत शक्ति उपकेंद्र के खुशियारगांव फीडर, रानीगंज के रानीगंज टाऊन फीडर, जोकीहाट विद्युत शक्ति उपकेंद्र के बैरगाछी फीडर के बोरिया से धोबनिया ब्रांच लाइन एवं पलासी प्रखंड अंतर्गत दीघली विद्युत् शक्ति उपकेन्द्र के कनखुदिया फीडर में मेंटिनेंस का कार्य किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।