Bittu had given the contract for the murder of the studio operator in Jaitpurtitled Story जैतपुर में स्टूडियो संचालक की हत्या में बिट्टू ने दी थी सुपारी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bittu had given the contract for the murder of the studio operator in Jaitpurtitled Story

जैतपुर में स्टूडियो संचालक की हत्या में बिट्टू ने दी थी सुपारी

जैतपुर इलाके के कुख्यात मिथिलेश सिंह के भाई ब्रजेश सिंह की तीन साल पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ब्रजेश की हत्या में सिरकोहिया निवासी बृजकिशोर सिंह, उसका पुत्र टुटू सिंह व अन्य आरोपित बनाए गए थे।

Chhote Ranjan लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
जैतपुर में स्टूडियो संचालक की हत्या में बिट्टू ने दी थी सुपारी

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता।

जैतपुर इलाके के कुख्यात मिथिलेश सिंह के भाई ब्रजेश सिंह की तीन साल पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ब्रजेश की हत्या में सिरकोहिया निवासी बृजकिशोर सिंह, उसका पुत्र टुटू सिंह व अन्य आरोपित बनाए गए थे। ब्रजेश की हत्या में टुटू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। भागलपुर जेल में बंद मिथिलेश सिंह ने भाई की हत्या का टुटू सिंह से बदला लेने के लिए बिट्टू ठाकुर से संपर्क साधा। इसके बाद टुटू के चाचा सिरकोहिया निवासी स्टूडियो संचालक अरविंद सिंह की हत्या की साजिश रची गई। स्टूडियो संचालक की हत्या के लिए बिट्टू ने चार लाख रुपये की सुपारी शूटर को दी।

ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि जैतपुर में अरविंद सिंह स्टूडियो चलाते थे। बिटूटू से सुपारी लेकर तीन शूटर बीते पांच मार्च को जैतपुर पहुंचे और स्टूडियो घुसकर अरविंद सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। छानबीन के बाद पुलिस ने मामले में तीन शूटरों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा भी बिट्टू ठाकुर पर कई मामले दर्ज हैं। उसका जुड़ाव कुख्यात मिथिलेश सिंह गैंग से हैं।