निहत्थे पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमला निंदनीय : जायसवाल
बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने इसे कायराना और अमानवीय कृत्य बताया। डॉ. जायसवाल ने कहा कि पूरा देश आतंकवाद के...

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने निंदा की है। बुधवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि यह घटना दुखद है। आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। डॉ जायसवाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है। इस कायराना और अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष पर्यटकों की जान गई है। यह सिर्फ एक आतंकी हमला नहीं, बल्कि इंसानियत की हत्या है। जिन्होंने अपनी जान गंवाई है, वे जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे। उन्होंने भरोसा देते हुए कहा कि यह नया भारत है, जिसमें जघन्य कृत्य करने वालों को छोड़ा नहीं जाता है। इसके पहले भी सरकार ने आतंकियों को सबक सिखाया था। इस जघन्य कृत्य में शामिल आतंकियों को भी कड़ा सबक सिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस घटना के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री जम्मू-कश्मीर पहुंचकर स्थितियों का जायजा लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश का दौरा छोटा कर वापस देश लौट आए। यह सरकार की गंभीरता को दिखाता है। जम्मू-कश्मीर की हालत बदल गई है, जो इन आतंकियों के आकाओं को अच्छा नहीं लग रहा था। अब कश्मीर के युवा भी इस देश की 'जन्नत' को 'जन्नत' बनाए रखना चाहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।