Mother-in-law Dies in Dispute with Daughter-in-law in Singhpur Investigation Underway सास की बोई गेहूं की फसल काटने को लेकर बहू ने किया था विवाद, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsMother-in-law Dies in Dispute with Daughter-in-law in Singhpur Investigation Underway

सास की बोई गेहूं की फसल काटने को लेकर बहू ने किया था विवाद

Maharajganj News - निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सिंहपुर डाड़े टोला में एक सास और बहू के बीच गेहूं काटने को लेकर विवाद हुआ, जिसके चलते सास चंद्रावती की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बहू को...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 15 April 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
सास की बोई गेहूं की फसल काटने को लेकर बहू ने किया था विवाद

निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सिंहपुर डाड़े टोला में रविवार अपराह्न सास बहू के आपसी विवाद में सास की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बहू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सास अपने दोनों बेटों से अलग रहती थी। उसके हिस्से के खेत से बहू ने जबरन गेहूं कटवा लिया था। इसी विवाद के चलते यह घटना हुई है। इस मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही है।

रविवार को अपराह्न साढ़े तीन ग्राम सिंहपुर डाड़े टोला में निवासिनी चंद्रावती (65) पत्नी मिठाई लाल और उसकी बड़ी बहू से खेत से गेहूं काटने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान वह अचानक गिर गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका के दोनों बेटे कहीं गए हुए थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मृत महिला की बहू को हिरासत में ले लिया। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बहू से पूछताछ कर रही है।

मृतका के पति की सात वर्ष पहले हो चुकी थी मौत:

मृतका चंद्रावती के पति मिठाईलाल की गंभीर बीमारी के चलते सात वर्ष पहले मौत हुई थी। पति की मौत के बाद उसका बड़ा बेटा रामा और छोटा उमेश अपनी मां की देखभाल नहीं करते थे। ऐसे में बुजुर्ग चंद्रावती दोनों बेटों से अलग रहती थी और किसी तरह से अपना गुजर बसर करती थी। बेटों ने उसे 25 डिसमिल खेत जीवनयापन के लिए दिया था।

उसी खेत में चंद्रावती ने गेहूं की बुवाई किया था और सिंचाई तथा खाद डालकर फसल तैयार किया था। कुछ दिन पहले वह अपने खेत में गेहूं कंबाइन मशीन से कटवाने गई थी तो खेत में पहुंचकर उसकी बहू ने गेहूं कटवाने पर रोक लगा दिया। बाद में बहू ने जबरन खेत कटवा कर गेहूं अपने पास रख लिया। खेत से पैदा हुए गेहूं में से कुछ हिस्सा जब सास में अपने खाने के लिए मांगा तो इसी बात पर विवाद हुआ।

तहरीर के लिए मृतका की बेटी पर टिकी निगाह:

इस मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद इसकी रिपोर्ट भी पुलिस को मिल जाएगी। इस मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही है। मृतका चंद्रावती के दो बेटों के अलावा उसकी एक बेटी आरती है, जिसकी शादी सदर क्षेत्र में बल्लो के पास परसा में हुई है। इस मामले में पुलिस को तहरीर देने के लिए मृतका की बेटी पर सभी की निगाह है। हालांकि अभी तक पुलिस को इस मामले में तहरीर नहीं मिली है।

अलग-अलग बात कह रही बहू:

मामले में पुलिस मृतका की बहू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। लेकिन बहू पुलिस की पूछताछ में कभी गांव के लोगों पर आरोप लगा रही है तो कभी वह अपने एक सगे पट्टीदार पर इस घटना को लेकर आरोप लगा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।