Two Robbers Arrested in Begusarai District with Stolen Pickup and Weapons लूटी गई पिकअप बरामद, बेगूसराय जिले के दो बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsTwo Robbers Arrested in Begusarai District with Stolen Pickup and Weapons

लूटी गई पिकअप बरामद, बेगूसराय जिले के दो बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

बेगूसराय संस्करण के लिए:लूटी गई पिकअप बरामद, बेगूसराय जिले के दो बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तारलूटी गई पिकअप बरामद, बेगूसराय जिले के दो बदमाश हथियार के

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 15 April 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
लूटी गई पिकअप बरामद, बेगूसराय जिले के दो बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

खगड़िया, नगर संवाददाता। बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र से रविवार की देर रात्रि हथियार के बल पर लूटी गई पिकअप के साथ दो बदमाशों को हथियार के साथ अलौली पुलिस ने भिरयाही पोखर के पास से गिरफ्तार कर सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मौका का फायदा उठाकर एक बदमाश भागने में सफल रहा। गिरफ्तार बदमाश की पहचान बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गांव निवासी सोनू कुमार व ऋषभ कुमार के रूप में की गई है। दोनों बदमाशों के पास से दो देसी कट्टा, कारतूस व मोबाइल बरामद किया गया। वहीं पहसारा

गांव के रहने वाले बदमाश चिन्टू कुमार एक देसी रिवॉल्वर फेंककर फरार हो गया। अलौली थाना पर सदर एसडीपीओ टू संजय कुमार ने प्रेस कांफं्रेस के दौरान बताया कि नावकोठी में पिकअप वाहन के लूटने की सूचना पर अलौली पुलिस ने भिरयाही पोखर के पास सघन वाहन जांच शुरू की गई। इस दौरान अलौली पुलिस के लालबहादुर कुमार, अमरेन्द्र कुमार व ट्रेनी एसआई काजल कुमारी सशस्त्र बलों के साथ वाहन जांच शुरू की। इसी दौरान शक के आधार पर एक पिकअप वाहन को रोका गया और जब तलाशी शुरू की तो उस पर सवार तीनों बदमाश भागने लगे। इसके बाद खदेड़कर पहसारा गांव के सोनू कुमार व ऋषभ कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि फरार बदमाश चिंटू कुमार पर बेगूसराय जिले में वर्ष 2021 में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था। उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। वहीं उन्होंने बताया कि वाहन चालक खगड़िया जिले के बहादुरपुर के साकेत कुमार के पर्स को भी लूटा गया। पर्स भी बरामद कर लिया गया है। वही हत्या मामले में जिले के अलौली थाना क्षेत्र के हथवन गंाव से एक अभियुक्त हीरालाल यादव को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।