सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल
गिद्धौर में सोमवार रात एक सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों की पहचान अमन कुमार और सुमन कुमार के रूप में हुई है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल जमुई रेफर किया...

गिद्धौर, निज संवाददाता थाना क्षेत्र के गिद्धौर जमुई मुख्य राजमार्ग पर सोमवार की रात्रि श्याम बर्णवाल के घर के समीप सड़क दुर्घटना में एक बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल युवक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के धमना निवासी अनिल रावत के पुत्र अमन कुमार एवं पांडव साव के पुत्र सुमन कुमार के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार झाझा थाना क्षेत्र के धमना निवासी अमन कुमार एवं सुमन कुमार जमुई की ओर से अपने घर धमना जा रहे थे कि इसी दौरान गिद्धौर जमुई मुख्य राजमार्ग पर श्याम बर्णवाल के घर के समीप एक बाइक सवार बीच मे आ गया। जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित हो दुर्घटना की शिकार हो गई। जिसमें बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घायल युवक को दिग्विजय सिंह सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया। इधर गिद्धौर पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही जांच में जुट गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।