हत्या नहीं, नाले में डूबने से मृत्यु होने की पीएम रिपोर्ट में पुष्टि
Deoria News - देवरिया में एक युवक, शिवशंकर यादव, का शव पुलिस लाइन के नाले से मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मृत्यु की पुष्टि हुई, लेकिन परिवार ने एक शराब की दुकान के पास धक्का-मुक्की का फुटेज पेश कर हत्या...

देवरिया, निज संवाददाता। पुलिस लाइन के बगल में नाले से मिले युवक के मौत का मामला लगातार गहराता जा रहा है। एएसपी ने हत्या नहीं, नाले में डूबे होने की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि होने का दावा किया है। जबकि परिवार के लोग एक शराब की दुकान में युवक से मरने से पहले धक्का-मुक्की होने का फुटेज देकर हत्या होने का दावा कर रहे हैं। हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर ही रही है। बरियारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बगहा मठिया निवासी शिवशंकर यादव का छह अप्रैल को शव पुलिस लाइन के बगल में स्थित नाले से बरामद हुआ था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। 10 अप्रैल को परिवार के लोगों ने पुलिस को एक फुटेज दिया। जिसमें एक शराब की दुकान के पास शिवशंकर यादव के साथ कुछ लोगों द्वारा धक्का-मुक्की होते हुए पाया गया।
इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में अन्य सीसी फुटेज भी पुलिस ने खंगाला। जिसमें अकेले ही शिवशंकर यादव को जाते हुए पुलिस लाइन की तरफ दिख रहा है। इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाले में डूबने से मृत्यु की पुष्टि हुई है। एएसपी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि संपूर्ण साक्ष्य संकलन व सर्विलांस लोकेशन के साथ ही अन्य लोगों के बयान से यह स्पष्ट की है कि शिवशंकर की हत्या नहीं हुई है। फिलहाल अभी जांच जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।