पैरासिटामॉल है आपके हर दर्द की दवा तो संभल जाएं, पहले पता कर लें क्या है सही डोज?
Paracetamol tablet side effects: पैरासिटामॉल खाने की आदत पर यूएस बेस्ड डाक्टर का ट्वीट वायरल हो रहा है। दरअसल, इंडियंस के फर्स्ट एड बॉक्स में पैरासिटामॉल जरूर होती है, जिसे बुखार से लेकर दर्द में बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के वो खाते हैं। जानें पैरासिटामॉल के नुकसान।

बॉडी में जरा सी तकलीफ हुई तो लोग पैरासिटाम़ॉल की गोली खा लेते हैं। सिर दर्द हो बदन में दर्द, सर्दी-जुकाम हो या फिर हो कैसी भी तकलीफ, लोगों के फर्स्ट एड किट में पैरासिटामॉल जरूर रहती है और हर छोटी-बड़ी तकलीफ में लोग इस दवा को खाते हैं। जबकि ये दवा बिल्कुल भी सेफ नही है।
यूएस बेस्ट गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर पालानियप्पन मनिकम, जो डॉक्टर पाल के नाम से जाने जाते हैं, ने ट्वीट किया कि इंडियंस डोलो 650 को कैडबरी जैम्स की तरह लेते हैं। डॉक्टर पाल का ये ट्वीट अब काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, पैरासिटामॉल दवा का ये ब्रांड काफी ज्यादा कॉमन है और लगभग हर घर में मौजूद रहता है।
पैरासिटामॉल के भी होते हैं नुकसान
सारी दवाओं की तरह ही पैरासिटामॉल भी एडवाइजरी के साथ आती है। जिसमे उसके नुकसान होते हैं। लेकिन इन नुकसान को अक्सर लोग इग्नोर करके बिना डॉक्टर के सुपरविजन के खाते हैं। जबकि फैक्ट है कि पैरासिटामॉल की ओवरडोज लीवर और किडनी के लिए किसी जहर से कम नही है। जिसकी वजह से कई सारे सीरियस हेल्थ कॉम्प्लिकेशन हो सकते हैं।
पैरासिटामॉल खाने का सही तरीका क्या है?
पैरासिटामॉल को अगर डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर खाया जाए तो ये पूरी तरह से सेफ है। इसे खुद से या फार्मेसी की दुकान पर बैठे फार्मासिस्ट के कहने पर ना खाएं। इंडिया में बुखार और दर्द कम करने के लिए इसे खाना बिल्कुल कॉमन है जबकि ये एंटी इंफ्लेमेटरी ड्रग नही है।
कितनी डोज लेना है सेफ
पैरासिटामॉल की 500 एमजी, 650 एमजी और 1000 एमजी इंजेक्शन के रूप में आती है। पैरासिटामॉल की मैक्सिमम डोज पर डे 4 ग्राम से 400 ग्राम तक ली जा सकती है। तो अगर 500 मिली ग्राम की दवा प्रिस्क्राइब की गई है तो मतलब दिनभर में आठ टैबलेट ली जा सकती है। 24 घंटे में 4 घंटे का गैप जरूरी है। एक टैबलेट को काम करने में कम से कम एक घंटे का वक्त लग सकता है।
दूसरी दवा के साथ ना लें
ऐसी कोई दवा जिसमे पैरासिटामॉल मिली हुई है। उसे पैरासिटामॉल के साथ भूलकर भी ना लें क्योंकि इसकी वजह से ओवरडोज का खतरा रहता है।
पैरासिटामॉल की ओवरडोज के क्या नुकसान हो सकते हैं?
पैरासिटामॉल की ओवरडोज लीवर को बुरी तरह डैमेज कर सकती है। जिसकी वजह से एक्यूट लीवर फेलियर हो सकता है। इस दवा की ओवरडोज की वजह से लीवर में टॉक्सिक बाईप्रोडक्ट्स बनते है जो लीवर सेल्स को बांध लेते हैं। जिसकी वजह से डैमेज होता है और लीवर के सेल्स खत्म हो जाते हैं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।