गर्मियों में पहनने के लिए कॉटन के कुर्ते बेस्ट रहते हैं। एक तो ये दिखने में भी काफी स्टाइलिश होते हैं और दूसरा काफी कंफर्टेबल भी होते हैं। कॉटन के कुर्तों को आप तरह-तरह से स्टाइल कर सकती हैं, अलग-अलग बॉटम वियर के साथ, एक्सेसरीज के साथ। ऐसे में आप अपने कलेक्शन में कुछ नए स्टाइल की कुर्तियां एड कर सकती हैं। यहां दिए गए हैं कुछ कुर्ती स्टिचिंग आइडियाज, जो आपको देंगे स्टाइलिश लुक।
समर्स के लिए स्लीवलेस कुर्ता बेस्ट रहते हैं। देखने में काफी मॉडर्न और पहनने में भी कंफर्टेबल। ऐसे में आप समर्स के लिए इस तरह का सिंपल स्लीवलेस कॉटन कुर्ता सेट स्टिच करा सकती हैं।(Image Credit: Pinterest)
पाकिस्तानी सूट आजकल काफी ट्रेंड में हैं। खासतौर से पाकिस्तानी स्टाइल को ऑर्ड सेट तो लड़कियां काफी पसंद कर रही हैं। ऐसे में आप भी अपने वॉर्डरोब में एक इस स्टाइल का कुर्ता सेट एड कर सकती हैं। ये ऑफिस और कॉलेज के लिए परफेक्ट रहेगा। (Image Credit: dress.designs1)
कॉटन का इस तरह का सूट सेट भी आप अपने वॉर्डरोब में एड कर सकती हैं। ये पहनने में भी काफी कंफर्टेबल रहेगा और देखने में तो काफी स्टाइलिश है ही। डेली वियर के लिए इस तरह के कुर्ता सेट एकदम परफेक्ट रहते हैं। (Image Credit: Instagram)
इस तरह का साइड स्लिट कुर्ता सेट भी देखने में काफी ट्रेंडी लगता है और पहनने में भी काफी कंफर्टेबल होता है। आप कॉटन के कुछ इस तरह के सूट स्टिच करा सकती हैं, ये ऑफिस और कॉलेज वियर के लिए बेस्ट रहेंगे। (Image Credit: ladies tailor_Pinterest)
इस तरह का बैलून स्लीव्स वाला को ऑर्ड करता सेट भी डेली वियर के लिए परफेक्ट रहेगा। खासतौर से किसी फॉर्मल ऑकेजन में आप इस तरह की फैंसी स्लीव्स वाला कुर्ता सेट वियर कर सकती हैं। इनका ढीला फिट पहनने के लिए भी बेस्ट है। ( Image Credit: FASHION DESIGN)
समर्स के लिए आप इस तरह का ए लाइन कुर्ता सेट भी स्टिच करा सकती हैं। ये भी देखने में काफी स्टाइलिश है और कंफर्टेबल भी है। ये काफी लूज फिट का होता है इसलिए डेली वियर में पहनने के लिए ये एकदम परफेक्ट चॉइस है। (Image Credit: Pinterest)
इस तरह की स्टाइलिश नेकलाइन वाला सूट सेट भी आप अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। ये बैकलेस है और इसका फ्लोरल दुपट्टा पूरे सूट में चार्म एड कर रहा है। शॉर्ट लैंग्थ वाला इस तरह का कुर्ता सेट देखने में काफी ट्रेंडी भी लगेगा। (Image Credit: Pinterest)