ढाई साल में नोएडा पुलिस ने 211 इनामी बदमाशों को सलाखों के पीछे भेजा
- सेंट्रल नोएडा पुलिस ने सबसे ज्यादा 85 इनामी बदमाशों को दबोचा -

नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। सिलसिलेवार तरीके से आपराधिक वारदात करने वाले इनामी बदमाशों पर कार्रवाई के लिए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस बीते ढाई साल से अभियान चला रही है। एक जनवरी 2023 से 15 अप्रैल 2025 तक कमिश्नरेट पुलिस ने तीनों जोन में कुल 259 बदमाशों पर इनाम घोषित किया। इनमें से 211 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। कमिश्नरेट पुलिस की मीडिया सेल ने गुरुवार को आंकड़ा जारी कर इसकी जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिन बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है उनमें से एक लाख और पचास हजार के एक-एक इनामी है। 94 ऐसे बदमाशों की गिरफ्तारी हुई जिनपर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। इस अवधि में 20 हजार के नौ, 15 हजार के तीस, दस हजार के 61 और पांच हजार के 15 इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी हुई। पुलिस जल्द की कुछ नए बदमाशों पर भी इनाम घोषित करने की तैयारी कर रही है। इनामी बदमाशों को दबोचने वाली पुलिस टीम को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सम्मानित भी किया है। सेंट्रल नोएडा जोन की पुलिस ने सबसे ज्यादा 85 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया। नोएडा जोन की पुलिस को 78 इनामी बदमाशों में से 55 को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। जिनकी गिरफ्तारी हुई उनमें 25 हजार के 32, 20 हजार के चार, 15 हजार के 12 और दस हजार के सात इनामी बदमाश शामिल हैं। सबसे ज्यादा 18 इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी नोएडा के सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने की। इनमें 25 हजार के 13 इनामी बदमाश शामिल हैं। अन्य थानों में सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने 12, सेक्टर-126 ने दो, सेक्टर-24 ने तीन, सेक्टर-113 ने पांच और एक्सप्रेसवे थाने की पुलिस ने एक इनामी बदमाश को दबोचा। सेंट्रल नोएडा पुलिस ने 104 इनामी बदमाशों में से 85 को दबोचा। जिनकी गिरफ्तारी हुई उनमें एक लाख और पचास हजार के भी एक-एक बदमाश शामिल हैं। 25 हजार के इनामी 29 बदमाशों को अलग-अलग स्थानों से दबोचा गया। इस अवधि में सेंट्रल नोएडा पुलिस को 20 हजार के पांच, 15 हजार के पांच, दस हजार के 29 और पांच हजार के 15 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया। सेंट्रल नोएडा जोन के सेक्टर-63 थाने में सबसे ज्यादा 26 इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी हुई। फेज दो पुलिस ने नौ, फेज तीन पुलिस ने 11, बिसरख ने चार, बादलपुर ने तीन, इकोटेक थर्ड ने 11, सूरजपुर ने 18 और सेक्टर-142 थाने की पुलिस ने तीन इनामी बदमाशों को दबोचा।
ग्रेटर नोएडा जोन में 71 बदमाश दबोचे:
बीते ढाई सालों में ग्रेटर नोएडा जोन की पुलिस ने 77 में से कुल 71 इनामी बदमाशों को दबोचा। गिरफ्तारी का औसत ग्रेटर नोएडा जोन का अन्य दोनों जोन से बेहतर रहा। इस अवधि में 25 हजार के 33, 15 हजार के 13 और दस हजार के 25 इनामी बदमाश गिरफ्तार किए गए। ग्रेटर नोएडा जोन में बीटा टू पुलिस ने सबसे ज्यादा 20 इनामी बदमाशों को दबोचा। नालेज पार्क पुलिस ने दस, दादरी ने 14, जारचा ने 11, दनकौर ने एक, कासना ने पांच, इकोटेक वन ने चार, जेवर ने दो और रबुपुरा ने चार इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने आगे भी इनामी बदमाशों पर इसी तरह से कार्रवाई करने की बात कही है।
जोन इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी
नोएडा 55
सेंट्रल नोएडा 85
ग्रेटर नोएडा 71
बीते 27 महीने में पुलिस ने दो सौ से अधिक इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया। उन बदमाशों की भी गिरफ्तारी हुई जिन पर एक लाख और 50 हजार रुपये तक का इनाम घोषित था। कुछ नए बदमाशों पर भी जल्द ही इनाम घोषित कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
लक्ष्मी सिंह, पुलिस कमिश्नर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।