Two Hospital Staff Arrested for Accepting Bribe for False Drug Test Reports in Kapurthala डोप परीक्षण की झूठी रिपोर्ट देने पर दो कर्मचारी गिरफ्तार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTwo Hospital Staff Arrested for Accepting Bribe for False Drug Test Reports in Kapurthala

डोप परीक्षण की झूठी रिपोर्ट देने पर दो कर्मचारी गिरफ्तार

चंडीगढ़ में कपूरथला सरकारी अस्पताल के दो कर्मचारियों को डोप परीक्षण की झूठी रिपोर्ट देने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 April 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
डोप परीक्षण की झूठी रिपोर्ट देने पर दो कर्मचारी गिरफ्तार

चंडीगढ़, एजेंसी डोप परीक्षण की रिश्वत लेकर झूठी रिपोर्ट देने पर कपूरथला सरकारी अस्पताल के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है।

पंजाब सतर्कता विभाग ने यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन पर मिली शिकायत के बाद सतर्कता विभाग ने कपूरथला के सरकारी अस्पताल के वार्ड ब्वॉय मनप्रीत सिंह उर्फ सोनू और संविदा पर कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर भोलू उर्फ इस्माइल को गिरफ्तार किया।

अधिकारी के अनुसार जांच में सामने आया कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता से डोप परीक्षण की झूठी निगेटिव रिपोर्ट देने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। यह भी पता चला है कि आरोपी पहले भी कई मामलों में रिश्वत लेकर झूठी रिपोर्ट तैयार कर चुके हैं।

अधिकारियों का कहना है कि प्रकरण में एक चिकित्सक मोहित पाल व संविदा पर कार्यरत लैब टेक्नीशियन की भूमिका की जांच जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।