डोप परीक्षण की झूठी रिपोर्ट देने पर दो कर्मचारी गिरफ्तार
चंडीगढ़ में कपूरथला सरकारी अस्पताल के दो कर्मचारियों को डोप परीक्षण की झूठी रिपोर्ट देने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन पर...

चंडीगढ़, एजेंसी डोप परीक्षण की रिश्वत लेकर झूठी रिपोर्ट देने पर कपूरथला सरकारी अस्पताल के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है।
पंजाब सतर्कता विभाग ने यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन पर मिली शिकायत के बाद सतर्कता विभाग ने कपूरथला के सरकारी अस्पताल के वार्ड ब्वॉय मनप्रीत सिंह उर्फ सोनू और संविदा पर कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर भोलू उर्फ इस्माइल को गिरफ्तार किया।
अधिकारी के अनुसार जांच में सामने आया कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता से डोप परीक्षण की झूठी निगेटिव रिपोर्ट देने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। यह भी पता चला है कि आरोपी पहले भी कई मामलों में रिश्वत लेकर झूठी रिपोर्ट तैयार कर चुके हैं।
अधिकारियों का कहना है कि प्रकरण में एक चिकित्सक मोहित पाल व संविदा पर कार्यरत लैब टेक्नीशियन की भूमिका की जांच जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।