Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsGood Friday Celebrations in Jamtara Christian Community Reflects on Sacrifice of Jesus Christ
मसीही समाज ने मनाया गुड फ्राइडे
जामताड़ा में मसीही समाज ने गुड फ्राइडे का पर्व मनाया। इस दिन यीशु मसीह ने दूसरों के पापों के लिए सूली पर चढ़ने का निर्णय लिया। शहर के गिरजाघरों में उपवास और प्रार्थना के साथ उनकी यातना और दुख पर ध्यान...
Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाFri, 18 April 2025 03:06 PM

जामताड़ा। मसीही समाज ने शुक्रवार को गुड फ्राइडे (पुण्य शुक्रवार) मनाया। आज ही के दिन यीशु मसीह दूसरों के पापों को मिटाने के लिए स्वंय सूली पर चढ़ गए थे। इस दिन शहर के गिरजाघरों में प्रभु यीशु की स्तुति में दिनभर उपवास करते हुए शोक में डूबकर उनके दुख, मरण एवं यातना पर मनन-चिंतन और प्रार्थना की गई। इस मौके पर ब्रिथलिन चर्च में सुसमाचार बताते हुए संदेश दिया कि प्रभु यीशु मसीह सृष्टिकर्ता व मुक्तिदाता हैं। उनके पदचिह्न क्षमा और प्रेम का संदेश देते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।