आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को दी विदाई
टाटा सिजुआ मध्य विद्यालय में 8वीं कक्षा के छात्रों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाध्यापक देवेंद्र रजक ने बच्चों को अनुशासन के महत्व पर जोर दिया और उच्च शिक्षा में आर्थिक बाधाओं से निपटने...

सिजुआ। टाटा सिजुआ मध्य विद्यालय में शुक्रवार को एक समारोह आयोजित कर 8 वीं कक्षा के छात्र व छात्राओ को विदाई दी गई। प्रभारी प्रधानाध्यापक देवेंद्र रजक ने कहा कि सभी बच्चों को अनुशासन के साथ अपनी आगे की पठन-पाठन जारी रखनी है। इसमें किसी हालत में कभी भी कोताही नहीं बरते। बुनियादी शिक्षा ही भविष्य की नींव मजबूत करती है। उन्होने बेहतरीन करने के कई टिप्स दिए। इस दौरान उन्होने बच्चो को आश्वासन दिया कि यदि किसी को उच्च शिक्षा में आर्थिक स्थिति बाधक बनती है तो पठन पाठन सामग्री से लेकर हर चीज में हरसंभव मदद करेंगे। विदाई समारोह में सभी बच्चों को एकसाथ बैठाकर अल्पाहार कराया। समारोह में बच्चों ने अपनी बाते शेयर करते हुए कहा कि यहां का माहौल काफी अच्छा रहा है। यहां की शिक्षा के प्रति जागरूकता हमेशा याद रहेगी। मौके पर सुजित महतो, साहेब जान, शास्वती चटर्जी, अजीत सिंह, किरण रानी महतो, बिंदिया कुमारी, गणेश महतो आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।