International Conference on Agricultural Innovations Held at Invertis University पृथ्वी पर दुनिया को भोजन उपलब्ध कराना कृषि का उद्देश्य, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsInternational Conference on Agricultural Innovations Held at Invertis University

पृथ्वी पर दुनिया को भोजन उपलब्ध कराना कृषि का उद्देश्य

Bareily News - इंवर्टिस यूनिवर्सिटी में कृषि विभाग ने प्रथम अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया। मुख्य उद्देश्य छात्रों में कृषि खाद्य और संबद्ध विज्ञान में नवाचारों पर प्रकाश डालना था। मुख्य वक्ता डॉ. जीके गौर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 19 April 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
पृथ्वी पर दुनिया को भोजन उपलब्ध कराना कृषि का उद्देश्य

इंवर्टिस यूनिवर्सिटी में कृषि विभाग की ओर से प्रथम अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन कुलाधिपति डॉ. उमेश गौतम, कार्यकारी निदेशक पार्थ गौतम के निर्देशन में हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों में कृषि खाद्य और संबद्ध विज्ञान में नवाचारों पर प्रकाश डालना था। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नई दिल्ली‌ एडीजी आईसीएआर डॉ. जीके गौर ने छात्रों को कृषि संबंधित आधुनिक नवाचार के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि लगातार कृषि क्षेत्र में विकास के लिए नये नवाचार हो रहे है। उन्होंने जल संरक्षण के बारे में भी जानकारी दी। कांफ्रेंस के प्रमुख वक्ता दिल्ली आईआईटी प्रो. काव्या दशोरा ने कृषि क्षेत्र में बुद्धिमत्ता पर बहुत अहम बताया। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर की डॉ. रंजना सिरोही, प्रो. पीके सिंह एवं डॉ. एसके मौर्य ने संरक्षित खेती और ऊर्ध्वाधर खेती के बारे में जानकारी साझा की। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वाईडीएस आर्या ने कृषि क्षेत्रों में होने वाले तकनीकी नवाचारों को किसानों के बीच जागरूकता को जरूरी बताया। कृषि विभाग डीन प्रो. एसएस त्रिपाठी ने छात्रों को बताया की शुरुआत में कृषि किस प्रकार से होती थी उसे समय किसानों को कितनी तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। यह सिर्फ किसान के अलावा कोई ओर नहीं जान सकता। इस मौके पर प्रो. राजेश शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ. देवराज सिंह, संयोजक डॉ. राहुल शर्मा, सह संयोजक डॉ. अजीत राणा, डॉ. श्रवण कुमार यादव, डॉ. अनुज शाक्य, डॉ. संदीप कुमार दिवाकर आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।