कॉपी देखने को फॉर्म जमा करने में आ रही दिक्कत
Bareily News - रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने स्नातक के रिजल्ट में गड़बड़ी के बाद छात्रों को कॉपी देखने का अवसर दिया है। छात्रों को 19 अप्रैल तक प्रार्थना पत्र कॉलेज में जमा करने के लिए कहा गया था, लेकिन कॉलेज प्रबंधन इसे...

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने स्नातक के रिजल्ट में गड़बड़ी के बाद छात्रों को कॉपी देखने का अवसर दिया है। इसके लिए 19 अप्रैल तक अपना प्रार्थना पत्र अपने कॉलेज में जमा करने को कहा गया था। 21 अप्रैल को छात्रों को कापियां दिखाई जानी हैं। छात्रों का आरोप है कि जब वो अपना प्रार्थना पत्र देने कॉलेज जा रहे हैं तो उसे लेने से इंकार कर दिया जा रहा है। कॉलेज का कहना है कि प्रार्थना पत्र सीधे यूनिवर्सिटी में जमा करो। जबकि यूनिवर्सिटी जाने पर कॉलेज जाने को कहा जा रहा है। इससे छात्र परेशान हैं। छात्र नेता रवि पंडित ने कहा कि यदि छात्रों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।