Good Friday Celebrations at Catholic Church in PDDU Nagar प्रभु ईसा मसीह के बलिदान दिवस पर हुए विविध आयोजन, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsGood Friday Celebrations at Catholic Church in PDDU Nagar

प्रभु ईसा मसीह के बलिदान दिवस पर हुए विविध आयोजन

Chandauli News - फोटो-22-पीडीडीयू नगर के यूरोपियन कालोनी में बलिदान दिवस पर नाटक प्रस्तुत करते कलाकारफोटो-22-पीडीडीयू नगर के यूरोपियन कालोनी में बलिदान दिवस पर नाटक प्

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 19 April 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
प्रभु ईसा मसीह के बलिदान दिवस पर हुए विविध आयोजन

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू नगर के यूरोपियन कालोनी स्थित कैथोलिक चर्च पर शुक्रवार को प्रभु ईसा मसीह के बलिदान दिवस पर विविध आयोजन हुआ। मसीही समुदाय के लोगों ने पंरपरागत तरीके से गुड फ्राइडे को मनाया और जिलेभर के गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना हुई। इस दौरान चर्च में काफी संख्या में पहुंचे मसीही समुदाय के लोगों ने उपवास रखा और प्रार्थना में शामिल हुए। वहीं कलाकारों ने उनके बलिदान पर नाटक प्रस्तुत किया। जिसे देखकर सभी की आंखें भर आईं। कैथोलिक चर्च में दोपहर बाद तीन बजे से मसीही समुदाय के लोग पहुंचने लगे। इसके बाद वहां प्रार्थना सभा हुई और कलाकारों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। चर्च के फादर विजय शांतिराज ने बताया कि प्रभु यीशु ने दुनिया के लोगों के पाप को अपने सिर पर ले लिया और बलिदान दे दिया। तीन दिन बाद प्रभु के पुर्नजीवित होने को ईस्टर के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में गुड फ्राइडे पर विशेष प्रार्थना की गई। शाम तीन बजे से नाट्य मंडली की ओर से क्रूस रास्ता, प्रभु यीसु पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। चर्च के फादर विजय शांतिराज ने बताया कि इस अवसर पर रविवार को प्रभु का पुनरुत्थान का त्योहार मनाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।