अग्निशमन सेवा सप्ताह के पांचवें दिन सीताकुंड डीह में ग्रामीणों को दी गई आग से बचाव की जानकारी
मुंगेर में अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत ग्रामीणों को आग से बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई। सीताकुंड डीह गांव में मॉक ड्रिल के माध्यम से बताया गया कि आग लगने पर क्या करें। गैस सिलेंडर से आग लगने की...

मुंगेर, नि प्र। अग्निशमन सेवा सप्ताह के पांचवें दिन शुक्रवार की दोपहर मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड डीह गांव में आग से बचाव को लेकर ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी गई। टीम की ओ से मॉक ड्रिल कर भी बचाव की जानकारी दी गई। मौके पर जिला पार्षद निवास मंडल, पंचायत समिति सदस्य उदेश यादव, वार्ड सदस्य की अगुआई में आग से बचाव कैसे करें, आग लगने पर क्या करें, क्या नहीं करें। इन सारे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि अगर आप घर में गैस सिलेंडर पर खाना बना रहें है तो एक बाल्टी पानी में जुट के बोरा या सूती कपड़ा भिंगा के अवश्य रखें,ताकि किसी कारण बस गैस सिलेंडर में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझाया जा सके। आग लगने पर डायल 101 या 112 पर कॉल करें। मौके पर सहायक जिला अग्निशमन अधिकारी सतेंद्र कुमार सिंह, जिला अग्निशमन के कर्मीगण तथा मुफस्सिल थाना से विपुल कुमार,आलोक कुमार, तेजस्वी यादव, सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।