Enrollment Drive in Schools Faces Challenges Despite Government Schemes परिषदीय स्कूलों के पहले चरण में 4923 का नामांकन, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsEnrollment Drive in Schools Faces Challenges Despite Government Schemes

परिषदीय स्कूलों के पहले चरण में 4923 का नामांकन

Mau News - मऊ में परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की संख्या नहीं बढ़ रही है, जबकि विभिन्न योजनाएं चल रही हैं। विशेष नामांकन अभियान के तहत 4900 से अधिक बच्चों का नामांकन हुआ है, लेकिन कई विद्यालयों में नामांकन न...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 19 April 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
परिषदीय स्कूलों के पहले चरण में 4923 का नामांकन

मऊ, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में तमाम योजनाओं के संचालित होने के बावजूद बच्चों की संख्या में बढ़ोत्तरी नहीं पा रही। विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया गया और 49 सौ से अधिक बच्चों का नामांकन हुआ है, लेकिन कई विद्यालयों से नामांकन न कराए जाने से कार्रवाई की तलवार लटकने लगी है। जनपद के 1208 परिषदीय विद्यालयों में मिड-डे-मील, नि:शुल्क यूनिफार्म, जूता, मोजा सहित तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। बावजूद इसके ब्लाक क्षेत्रों में नवीन नामांकन का स्तर गिरता चला जा रहा है। शासन की मंशा के अनुरूप शत प्रतिशत नामांकन कराने के लिए एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक विशेष नामांकन अभियान शुरू किया गया। जिसके तहत विभाग ने प्रथम चरण के जागरूकता अभियान को लेकर जिम्मेदारों को निर्देशित करते हुए जिम्मेदारी सौंपी थी। जिले की नौ ब्लॉकों में अभियान के प्रथम चरण में शत प्रतिशत नामांकन कराए जाने के लिए शिक्षकों के अलावा विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों ने रैलियों एवं जिम्मेदार डोर टू डोर पहुंचकर जागरुक किया गया था। जिसके परिणाम स्वरूप प्रथम चरण में 4923 बच्चों का नामांकन कराया जा सका है। विभागीय निर्देशों के बावजूद बीईओं की लापरवाही से कई ब्लॉकों के नामांकन की स्थिति फिसड्डी रही है। नामांकन में पिछड़ने पर अब कार्रवाई का भय सता रहा है। जिला समन्वयक सामुदायिक शिक्षा आलोक सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में पांच हजार से अधिक नामांकन हुए है। अभिभावकों को जागरूक करने के लिए बीईओ एवं प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।