Good Friday Observed with Remembrance of Jesus Christ s Sacrifice in Giridih गुड फ्राइडे पर गिरजाघरों में हुई आराधना, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsGood Friday Observed with Remembrance of Jesus Christ s Sacrifice in Giridih

गुड फ्राइडे पर गिरजाघरों में हुई आराधना

गिरिडीह में गुड फ्राइडे पर विभिन्न गिरजाघरों में यीशु मसीह के बलिदान को याद किया गया। सीएनआई चर्च पचंबा में ईसाई धर्मावलंबियों ने एकत्रित होकर आराधना की। इस दिन ईसा मसीह को क्रूस पर चढ़ाए जाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 19 April 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
गुड फ्राइडे पर गिरजाघरों में हुई आराधना

गिरिडीह, प्रतिनिधि। गुड फ्राइडे पर शुक्रवार को जिलेभर के विभिन्न गिरजाघरों में यीशु मसीह के क्रूस पर हुए बलिदान को याद किया गया। इस दौरान गिरजाघरों में प्रभु यीशु की आराधना की गई। इसी क्रम में सीएनआई चर्च पचंबा में भी ईसाई धर्मावलंबियों ने गिरजाघर में एकत्रित होकर ईसा मसीह को याद किया। इस दौरान मानवजाति के लिए यीशु के त्याग और बलिदान को समझने का प्रयास किया। बताया गया कि आज ही के दिन ईसा मसीह को क्रूस पर चढ़ाया गया था। उसी को स्मरण करते गुड फ्राइडे की आराधना प्रत्येक वर्ष की जाती है। चर्च आराधना का संचालन रेव्ह सन्नी दास एवं पूर्व रेव्ह एफ टी हांसदा द्वारा किया गया। इस बीच रेव्ह सन्नी दास और सचिव जोय हेमब्रम द्वारा विशेष गीत प्रस्तुत किया गया। बताया गय कि गुड फ्राइडे की आराधना उपवास की आराधना भी थी। विश्वास के अनुसार कुछ विश्वासी पिछले चालीस दिनों से उपवास करते चले आ रहे थे। कुछ लोग गुड फ्राइडे के ही दिन उपवास करते हैं। चर्च आराधना समाप्ति के उपवास किए लोगों ने शरबत पीकर अपना अपना उपवास तोड़ा। चर्च आराधना में विलियम जेकब, जोय केशप, ओरबेन सहाय, पौलूस तिर्की, रंजना जैकब, प्रवीण सांगा, विनम्र, केपी मरांडी, संजय कुमार दीपू आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।