Public Schools Issue Notices for Using Private Books Alongside NCERT स्कूल एनसीईआरटी के साथ लगा रहे प्राईवेट किताबें, डीआईओएस की जांच में खुलासा, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsPublic Schools Issue Notices for Using Private Books Alongside NCERT

स्कूल एनसीईआरटी के साथ लगा रहे प्राईवेट किताबें, डीआईओएस की जांच में खुलासा

Hapur News - डीआईओएस की जांच में दो पब्लिक स्कूलों के खिलाफ प्राईवेट किताबें एनसीईआरटी के साथ लगाने का खुलासा हुआ है। नए शैक्षिक सत्र में अभिभावकों को किताबों और यूनिफार्म की फिक्स दुकानों से दिक्कतें हो रही हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 19 April 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल एनसीईआरटी के साथ लगा रहे प्राईवेट किताबें, डीआईओएस की जांच में खुलासा

पब्लिक स्कूल एनसीईआरटी के साथ प्राईवेट किताबें लगा रहे हैं। डीआईओएस की जांच में यह खुलासा हुआ है। जिसके बाद दो पब्लिक स्कूलों को नोटिस जारी किए गए हैं। नया शैक्षिक सत्र एक अप्रैल से शुरू हो गया है। नए सत्र में एडमिशन की भागदौड़ चल रही है। अभिभावक अपने बच्चों का मनचाहे स्कूलों में दाखिले करा रहे हैं, लेकिन फिक्स दुकानों से किताबें, यूनिफार्म मिलने के कारण दिक्कतें हो रही हैं। इस तरफ डीआईओएस कार्रवाई करने में जुटी हुई हैं। डीआईओएस ने दो पब्लिक स्कूलों के बाहर जाकर छात्र छात्राओं के बातचीत की। जिस पर उन्होंने किताबों की दुकानें फिक्स होने की जानकारी दी। किताबों की दुकानों पर जाकर देखा तो कोर्स के रेट तय किए गए थे। दुकान पर एनसीईआरटी की किताबों के साथ प्राईवेट किताबों के लगने की जानकारी हुई।

डीआईओएस डॉ विनीता ने बताया कि दुकानों पर जांच पड़ताल में पता चला कि कक्षा पांच का कोर्स चार हजार, कक्षा छह का कोर्स 2800 में उपलब्ध है। कक्षा छह में छह किताबें एनसीईआरटी की लगाई गई हैं। जबकि आठ अन्य किताबें प्राईवेट लगाई गई हैं। बुक सेलर ने यह भी बताया कि यह किताबें उनके अलावा किसी अन्य बुक सेलर के पास नहीं मिलेंगी। दो पब्लिक स्कूलों को नोटिस जारी किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।