Free Eye Checkup Camp in Purnia 183 Glasses Distributed to Needy Patients आंख जांच के बाद लाभुकों के बीच चश्मा का वितरण, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsFree Eye Checkup Camp in Purnia 183 Glasses Distributed to Needy Patients

आंख जांच के बाद लाभुकों के बीच चश्मा का वितरण

-फोटो : 07 : माता चौक यूपीएससी में चश्मा का वितरण करते हुए चिकित्सा पदाधिकारी। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 19 April 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
आंख जांच के बाद लाभुकों के बीच चश्मा का वितरण

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रोगियों के लिए विशेष आंख जांच शिविर मार्च माह में चलाया गया गया था। इस दौरान कई जरूरतमंद को आंख जाचोंपरात चश्मा की जरूरत महसूस की गई थी। इस बावत विभाग से भेजे गए चश्मा उपलब्धता के अनुसार रोगी के बीच चश्मे का वितरण भी शुरु हो गया है। अभी तक 183 लोगों के बीच चश्मा का वितरण किया गया है। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माधोपाड़ा में 790 लोगों की जांच की गई थी। इसमें जरूरतमंद के लिए अभी पहले चरण में 177 लोगों के बीच चश्मा का वितरण किया गया है। इसी तरह से माता चौक में पिछले एक माह में लगभग 400 सौ से अधिक लोगों की जांच की गई है। यहां एक माह के पहले सप्ताह में किए गए जांच के जरूरतमंद रोगी के लिए चश्मा भेजा गया है। इसमें 19 चश्मा प्राप्त हुआ है। जिसमें 6 लोगों के बीच शुक्रवार को पीएचसी में चिकित्सक के द्वारा चश्मा प्रदान किया गया है। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के समन्वयक मो. दिलनवाज ने बताया कि सामान्य रूप से आंख जांच का काम सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नियमित रूप से पूर्व की तरह चलेगा। इस विशेष आंख जांच शिविर का उद्वेश्य जरूरतमंद को मुफ्त में चश्मा प्रदान करना शामिल है। इसके लिए शहरी क्षेत्र के अर्बन पीएचसी यह सुविधा संचालित की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।