आंधी और ओलावृष्टि से आम और गेहूं को नुकसान
पताही और मधुबन प्रखंड में तेज आंधी और ओलावृष्टि ने आम और गेहूं की फसलों को भारी नुकसान पहुँचाया है। किसान बताते हैं कि ओलावृष्टि के कारण आम-लीची के दाने गिर गए हैं, और गेहूं की फसल भी भीगने से कमजोर...

पताही। पताही प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को आई तेज आंधी और ओलावृष्टि ने आम के फ़सल और गेहूं के फ़सल को काफ़ी नुकसान पहुंचाया है। गुरुवार की देर शाम में क्षेत्र में अचानक मौसम ने अपना मिजाज बदला। पहले तेज आंधी आई जिससे आम के टीकोले को काफ़ी नुकसान हुआ और पुनः हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई। क्षेत्र के किसान प्रिंस कुमार, अजित कुमार,संजय कुमार, अमित सिंह आदि ने बताया की गुरुवार को आई आंधी और ओलावृष्टि से आम और गेहूं को नुकसान हुआ है। ओले पड़ने से आम-लीची को नुकसान
मधुबन। सात दिनों में दो बार बेमौसम हुई आंधी के साथ वर्षा व आंशिक बज्रपात से गेहूं के साथ आम-लीची की फसल को काफी क्षति पहुंची है। हालांकि इस वर्षा से मक्का व सब्जी की खेती काफी लाभ मिला है। खेतों में नमी आ जाने से किसानों के लिए मूंग की खेती करना आसान हो गया है। वर्षा से तैयार गेहूं की फसल व काटकर खेतों में रखी गयी। गेहूं की फसल पर संकट के बादल गहरा गए हैं। किसान पप्पू यादव, बच्चालाल सहनी, सत्यनारायण भगत, रंजीत पटेल आदि ने बताया कि खेतों में काटकर रखे गए गेहूं के बोझे भींग गए हैं। तैयार गेहूं की फसल दो बार भींग जाने से गेहूं के दाने कमजोर पड़ गए हैं। अभी 30 प्रतिशत गेहूं की
कटनी बाकी है। खेतों व खलिहानों में सुखाया जा रहा है।
वहीं आंधी व ओले गिरने से आम के मंजर व मंजर से निकल रहे लीची के दाने गिर गए हैं। गेहूं की कटनी व थ्रेसिंग बंद हो चुकी है। नमी युक्त गेहूं की फसल की थ्रेसिंग करने पर क्रॉसिंग नहीं होगा व भूसा भी अच्छी क्वालिटी में नहीं निकलेगा। किसान सलाहकार भाग्यनारायण शर्मा ने बताया कि मधुबन 36.4 एमएम वर्षापात रिकार्ड किया गया है। जो गेहूं की फसल के लिए हानिकारक साबित हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।