टैलेंट क्विज कम्पटीशन में स्टूडेंट्स ने दिखाई प्रतिभा
Hapur News - इंद्रप्रस्थ शैक्षिक संस्थान में टैलेंट क्विज कम्पटीशन सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।संस्थान के निदेशक डॉ

इंद्रप्रस्थ शैक्षिक संस्थान में टैलेंट क्विज कम्पटीशन सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। संस्थान के निदेशक डॉ सतीराम सिंह ने कहा कि आज का युग प्रतियोगिता का युग है। जिसमें धैर्य, संयम एवं परिश्रम का होना जरूरी है। प्रगति के लिए प्रतिस्पर्धा का भाव विकसित करना होगा। प्रबंधन पदाधिकारी डॉ विकास अग्रवाल, डॉ विपिन गुप्ता एवं दीपक बाबू ने कहा कि मानवीय विकास के लिए सैद्धान्तिक शिक्षा के साथ व्यावहारिक शिक्षा भी आवश्यक है। प्रतियोगिता में केके गौड़ कन्या इंटर कॉलेज बछलौता से वंशिका सिद्धू, अंशु, खुशी, आरआर इंटर कॉलेज हापुड़ से दीपांशु सैनी, जीनु, चंचल सिंह, जीएसएस इंटर कॉलेज कैली से वंशिका, वंशिका किरन कश्यप ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यवाहक प्राचार्या भारती गुप्ता, मंगलसैन गुप्ता, डॉ राज सिंह, संजीव भारद्वाज का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।