छठी पोखर मोहल्ले में बनी नई सड़क से उड़ रही धूल, नल-जल में नहीं लगी टोटी
सुंदरपुर छठी पोखर मोहल्ला के निवासी नई सड़क की खराब गुणवत्ता और पेयजल आपूर्ति की कमी से परेशान हैं। हाल में बनी सड़क में गिट्टी दिखाई दे रही है, जिससे सड़क के जल्दी टूटने का डर है। मोहल्ले में...

शहर के सुंदरपुर छठी पोखर मोहल्लावासी नई सड़क देख हैरत में हैं। लोगों का कहना है कि 15-20 दिन पहले मोहल्ले में बनायी गयी मुख्य सड़क की सीमेंट धूल की तरह उड़ रही है। पीसीसी ढलाई में कई जगहों पर गिट्टी दिख रही है। लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर-कार आदि वाहनों के टायरों की रगड़ से सीमेंट गर्दा जैसे निकलता है। यही हाल रहा तो छह माह में सड़क टूटकर जर्जर हो जाएगी। सुंदरपुर मोहल्ले के लोग पेयजलापूर्ति पर भी सवाल उठाते हैं। बताते हैं कि घरों तक नल-जल योजना की पाइप तो बिछ गयी, पर महीनों से टोटी नहीं लगी है। इससे पानी की आपूर्ति ठप है और लोग परेशान हैं। अशोक यादव, कृष्णा महतो, कैलाश यादव, रतन यादव, जय प्रकाश ठाकुर, श्वेतांबर ठाकुर, उपेंद्र शर्मा, नीलांबर महतो, मंजू देवी आदि छठी पोखर का सौंदर्यीकरण नहीं होने व सार्वजनिक शौचालय व स्वास्थ्य केंद्र के अभाव का भी दर्द बताते हैं। मोहल्लावासी प्रमोद यादव ने बताया कि हाल में सीएम ग्राम सड़क उन्नयन योजना के तहत एनएच-27 से तेनु पेड़ की गुणवत्ता में गड़बड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि सड़क का रॉ मेटेरियल घटिया रहने से गिट्टी दिखने लगी है। लोग वर्षों बाद मोहल्ले को मुख्य मार्ग बेला मोड़ व एनएच-27 से जोड़ने वाली सड़क के निर्माण से खुश थे, पर अब स्थिति देख मायूस हैं और सोचते हैं कि जल्द ही सड़क टूटने से फिर पुरानी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि एनएच किनारे लगे निर्माण एस्टीमेट बोर्ड में कार्य का नाम, समय सीमा, पांच वर्षों तक रखरखाव की शर्तें आदि दर्ज हैं, पर लागत राशि का विवरण गायब है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को सड़क की जांच कर दोबारा निर्माण कराना चाहिए, अन्यथा जल्द ही सड़क टूट जाएगी और संवेदक हो-हल्ला होने पर चिप्पी लगाएगा।
खुले स्वास्थ्य केंद्र, बने शौचालय : दरभंगा नगर निगम के वार्ड दो का सुंदरपुर छठी पोखर मोहल्ला जिलेभर में प्रसिद्ध है। लोग इस मोहल्ले को आकर्षक छठ महापर्व पूजा व रावण वध के उत्सवी मेले के लिए जानते हैं। मोहल्लावासी विवेक कुमार झा, मंगल महतो, पार्षद प्रतिनिधि भगवान लाल ठाकुर आदि बताते हैं कि मोहल्ले में सार्वजनिक शौचालय व स्वास्थ्य केंद्र की सख्त जरूरत है।
छठी पोखर किनारे वर्ष में दो बार मेला लगता है। इसमें रोज हजारों लोगों का आवागमन होता है। साथ ही तीन हल्का कार्यालय का संचालन भी यही से होता है। शौचालय व स्वास्थ्य केंद्र नहीं रहने लोगों को दिक्कत होती है। उन्होंने बताया कि मजबूरन लोगों को खुले में पेशाब करना पड़ता है। वहीं, महिलाएं परेशान हो जाती हैं और मोहल्ले के घरों का दरवाजा खटखटाती हैं। उन्होंने बताया कि ऐसी ही स्थिति स्वास्थ व्यवस्था की है। लोगों को बुखार, सरदर्द जैसी बीमारी की गोली लेने के लिए भी डीएमसीएच जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि छठी पोखर किनारे शौचालय व स्वास्थ्य केंद रहने से लोगों को व्यापक लाभ मिलेगा। मोहल्ले वासियों के जीवन में सुधार होगा।
-बोले जिम्मेदार-
मोहल्ले के चंहुमुखी विकास की कोशिश की जा रही है। पेयजल की कमी दूर करने के लिए नल-जल का घरों में कनेक्शन लगाया गया है। कुछ काम बाकी है। जल्द ही पानी की सप्लाई होगी। मुख्य नाले की सफाई का प्रस्ताव दिया है।
- जयंती देवी, वार्ड पार्षद
मुझे इस मामले की जानकारी अब तक नहीं है। स्थानीय निवासियों की ओर से इस मूलभूत सुविधा से जुड़ी मांग अगर मेरे सामने आती है तो फिर मैं इसे निश्चित रूप से गंभीरता से देखूंगा और आवश्यक पहल करूंगा। - संजय सरावगी, मंत्री, राजस्व व भूमि सुधार सह नगर विधायक।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।