टीवी देखने से मना किया तो किशोरी ने कर ली आत्महत्या
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। टीवी देखने से मना करने पर एक किशोरी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना मधुबनी थ

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। टीवी देखने से मना करने पर एक किशोरी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना मधुबनी थाना के अमला टोला की है। मृतका की पहचान कोमल कुमारी (17) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि किशोरी हमेशा टीवी देखती थी। परिजनों ने उसे टीवी देखने से मना किया। वह चुपचाप बालकनी में चली गई। कुछ देर तक जब वापस नहीं आई तो घर वाले बालकनी पर गए। देखा कि किशोरी फंदे से झूल रही थी। आनन-फानन में परिजन उसे जीएमसीएच ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मधुबनी थाना के एसआई सन्नी कुमार ने बताया कि घटना दो दिन पहले की है, परन्तु परिजनों ने शुक्रवार को थाना में लिखित आवेदन दिया है। जिसके कारण केस शुक्रवार को दर्ज कराया गया है। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि किशोरी की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।