Wedding Shopping Surge in Mau Jewelry Textiles and Electronics Sales Soar Post Kharmaas बजने लगीं शहनाई, बाजार में लौटी रौनक, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsWedding Shopping Surge in Mau Jewelry Textiles and Electronics Sales Soar Post Kharmaas

बजने लगीं शहनाई, बाजार में लौटी रौनक

Mau News - खरमास के बाद 14 अप्रैल से शादी-विवाह का दौर शुरू हो गया है। बाजार में ज्वेलरी, कपड़े, और इलेक्ट्रॉनिक्स की खरीदारी बढ़ गई है। सोने और चांदी की कीमतों में उछाल के बावजूद लोग हल्के वजन के आभूषण खरीद रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 19 April 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
बजने लगीं शहनाई, बाजार में लौटी रौनक

मऊ, संवाददाता। खरमास के बाद अब एक बार फिर 14 अप्रैल से शादी विवाह का दौर शुरू हो गया, आधे अप्रैल से शुरू होकर शहनाई की गूंज जून माह तक सुनाई देगी। ऐसे में बाजार में खरीदारी लौट आई है। शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में ज्वेलरी, कपड़ा, इलेक्ट्रानिक्स से लेकर दो पहिया एवं ऑटो सेक्टर की दुकानों पर लोग खरीदारी करते हुए दिख रहें हैं। सोने और चांदी की कीमतों में इजाफा के बाद भी लोग आभूषणों की खरीद कर रहे हैं। हालांकि लोग हल्के वजन के आभूषणों को तरजीह दे रहे हैं। शहर के घास बाजार, सहादतपुरा, भीटी, सिंधी कॉलोनी, आजमगढ़ मोड़, सदर चौक, बलिया मोड़, पुरानी तहसील, गाजीपुर तिराहा पर ज्वेलरी से लेकर कपड़ों की दुकानों पर चहल पहल तस्दीक कर रही है कि लोगों ने शादी-विवाह की खरीदारी शुरू कर दी है। इस समय सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल है। सोने की कीमतों में कमी की उम्मीद कम होने से लोग खरीदारी कर रहे हैं। लोगों की सहूलियत के लिए दुल्हन का सेट 2 लाख रुपये में उपलब्ध है। हार 10 से 15 ग्राम के वजन में उपलब्ध है। सराफा कारोबारी मनीष कुमार का कहना है कि लोग शादियों के लिए आभूषण का बजट पहले से सुरक्षित रखते हैं। लोग बजट के मुताबिक खरीदारी कर रहे हैं। कपड़ा व्यवसाय से जुड़े अरुण गुप्ता का कहना है कि इस सीजन में बच्चों और महिलाओं पर ज्यादा फोकस है। महिलाएं सबसे ज्यादा साड़ी और लहंगा पसंद कर रही हैं। इस सीजन में अच्छा व्यापार होने की उम्मीद कर रहे हैं।

दुकानदार विभोर ने बताया कि लहंगा 8000 से लेकर ऊंचे दामों तक के है। वहीं साड़ियां 150 से लेकर 50000 रुपये में उपलब्ध है। बाजार में दुकानदारों ने इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल, बर्तन, सौंदर्य प्रसाधन सहित अन्य स्टॉक मेंटेन कर लिया है। फूलों के साथ सजावट का कारोबार भी काफी बढ़ा है। फूलों के कारोबारी पंकज सैनी का कहना है कि कोलकाता से कलाकार आ गए हैं। लगन करीब आते ही फूलों की कीमतें बढ़ने लगी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।