पुलिस त्वरित जांच कर दोषियों को पकड़े : पप्पू यादव
-फोटो : 02 : पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करते हुए सांसद पप्पू यादव। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मरंगा थाना क्षेत्र के सहरा गांव में पिछले दिनो

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मरंगा थाना क्षेत्र के सहरा गांव में पिछले दिनों गैस सिलेंडर फटने से राजेश कुमार की मौत हो गयी थी। सांसद पप्पू यादव ने उनके परिजनों से मुलाकात की। मृतक की पत्नी को 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद की। मृतक की पत्नी ने पड़ोसी पर पति के हत्या का आरोप लगाया। सांसद ने कहा कि एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे इस कठिन समय में पूरी तरह उनके साथ खड़े हैं। इस जघन्य हत्याकांड में शामिल अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा दिलाई जानी चाहिए। सांसद ने प्रशासन से आग्रह किया है कि मामले की त्वरित जांच कर दोषियों को अविलंब पकड़ने की कार्रवाई की जाए। यह भी कहा कि ऐसी घटनाएं समाज में भय और असुरक्षा का माहौल बनाती हैं, जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने दोहराया कि अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई लगातार जारी है और वह हर उस व्यक्ति के साथ हैं जो अन्याय का शिकार होता है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता है। इस मौके पर सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, संजय सिंह, मंटू यादव, अशोक दास, समिउललाह, डब्ल्यू खान, सुड्डू यादव, करन कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।