Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsTrain Delays Satygrah Express and Kumbh Express Cause Passenger Frustration
सत्याग्रह एक्सप्रेस ने खूब कराया इंतजार
Bareily News - सत्याग्रह एक्सप्रेस दो दिनों से यात्रियों को इंतजार करा रही है और शुक्रवार को 8.50 घंटे लेट हुई। कुंभ एक्सप्रेस भी निर्धारित समय पर नहीं पहुंची। ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण 77 यात्रियों ने टिकट कैंसिल...
Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 19 April 2025 02:34 AM

सत्याग्रह (15273) एक्सप्रेस दो दिनों से यात्रियों को खूब इंतजार करा रही है। शुक्रवार को भी 8.50 घंटा को लेट हो गई। यह रात को न आकर अगले दिन सुबह 11:12 बजे पहुंची। वहीं 12369 कुंभ एक्सप्रेस ने अपने निर्धारित समय पर नहीं पहुंची। ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते शाम तक 77 यात्रियों ने टिकट कैंसिल कराये। अधिकारियों का कहना है, हर सेक्शन में रेल ट्रैक पर मरम्मत कार्य चल रहे हैं। इसलिए ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो जाता है। मई तक यही समस्या होगी। बारिश से पहले ट्रैक क्लीनिंग के कार्य पूरे किये जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।